भोपाल स्कूल ऑफ़ सोशल साइंसेस भोपाल में एनुअल स्टेटस ऑफ़ एजुकेशन रिपोर्ट 2023 के मुख्य निष्कर्ष का किया गया उन्मुखीकरण bass bhopal

भोपाल स्कूल ऑफ़ सोशल साइंसेस भोपाल में एनुअल स्टेटस ऑफ़ एजुकेशन रिपोर्ट 2023 के मुख्य निष्कर्ष का किया गया उन्मुखीकरण bass bhopal


भोपाल - असर 2023 सर्वेक्षण मध्यप्रदेश के भोपाल में भोपाल स्कूल ऑफ़ सोशल साइंसेस के सहयोग से किया गया था, इस सर्वेक्षण में संस्थान के करीब 60 छात्रों ने भाग लिया थाl सर्वेक्षण की रिपोर्ट जनवरी माह में रिलीज की गई थी जिसके मुख्य निष्कर्ष को आज छात्रों को विस्तार से समझाया गयाl असर कार्यक्रम समन्वयक महेन्द्र सिंह यादव ने सभी छात्रों को मुख्य निष्कर्ष पर चर्चा करते हुए बताया कि 14-18 आयुवर्ग के युवाओं की जीवन में दैनिक कार्यों के लिए बुनियादी पढ़ने और गणित करने की क्षमताएँ व्यक्ति को अनेक तरह से प्रभावित करती हैं, विशेषकर दैनिक गणनाएँ और निर्देश समझने में। जो व्यक्ति अपनी पढ़ने की जितनी अच्छी समझ बनाता है वह अपने दैनिक सामाजिक और आर्थिक मुद्दों को उतनी ही अच्छी समझ विकसित करते है l गणित क्षमताएँ व्यक्ति को अध्ययन, विज्ञान, और तकनीकी क्षेत्रों में अग्रणी बनाने में सहायक होती हैं, जिससे उसका करियर विकसित होता है। बुनियादी गणना क्षमताएँ युवाओं को दैनिक जीवन में संख्यात्मक कार्यों को सरलता से करने में मदद करती हैं, जैसे कि बजट बनाना, खरीदारी करना, योजनाएं बनाना, आदि साथ ही प्राचार्य डॉ फादर जॉन पी.जे. से रिपोर्ट के मुख्य निष्कर्ष पर विस्तृत चर्चा की गई l कार्यक्रम में सर्वेक्षण करने वाले सभी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए l कार्यक्रम में असर टीम मध्यप्रदेश से असर कार्यक्रम समन्वयक महेन्द्र सिंह यादव, रिसर्च मैनेजर अखिलेश रिछारिया, वरिष्ठ असर एसोसिएट श्याम कुमार कोलारे, भोपाल स्कूल ऑफ़ सोशल साइंसेस भोपाल समाजकार्य विभाग के एच.ओ.डी. डॉ ऋत्विक गावडे, इंचार्ज प्रोजेक्ट सेल विनिश साजी, सहायक प्रोफेसर अतुल विश्वकर्मा एवं समाजकार्य के सभी छात्र उपस्थित रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ