परासिया में कपड़ा बैंक कलेक्शन पॉइंट का शुभारंभ, सेवा कार्य में जुड़े नए सदस्य
परासिया- सेवा, सहयोग और सामाजिक सरोकारों के लिए प्रतिबद्ध
सेवा सहयोग संगठन के अंतर्गत संचालित कपड़ा बैंक द्वारा छिंदवाड़ा जिले के परासिया क्षेत्र में एक
नवीन कलेक्शन पॉइंट का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस पहल का उद्देश्य जरूरतमंदों
को वस्त्र सहायता उपलब्ध कराना और संगठन की सेवा गतिविधियों का विस्तार करना है।
यह आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती हेमलता महेश भावरकर
के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में
राष्ट्रीय सह सचिव एवं जिला कलेक्शन प्रभारी श्री विनोद
सोनू पाटिल, जिला अध्यक्ष श्रीमती
ललिता मनी सरवैया एवं
उपाध्यक्ष डॉ. सविता चौरे उपस्थित रहीं। इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र वर्मा के विशेष सहयोग से संगठन को एक मिनी बस की सुविधा प्राप्त हुई, जो ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में सेवा कार्य को सशक्त
बनाएगी।
ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती प्रभा सरसाम की सेवा-निष्ठा और सक्रिय नेतृत्व के परिणामस्वरूप परासिया
में इस कलेक्शन पॉइंट की स्थापना संभव हो सकी। कार्यक्रम में संगठन को मजबूती देने
के उद्देश्य से अनेक नए
सदस्यों का
स्वागत किया गया। इनमें प्रमुख रूप से श्रीमती सीमा शुक्ला, नीतू सिंह ठाकुर, कमला डहरिया, फिरोजा खान, नीतू मस्तकार, शिव्र सोनी, अर्चना जंघेला, संगीता डेहरिया, रामप्रसाद कमरे (उमरेट), अमन सरसाम, राधेश्याम
धुर्वे,
संतोष बाथरे, अंशुल साल्लम, कृष्णा बरकड़े एवं सुनील तिवारी (प्रतीक्षा साड़ी सेंटर)
शामिल हैं। इन सभी को संगठन से जोड़ने में श्री गोविंद राय का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा। कपड़ा बैंक की टीम 22 जुलाई
को तामिया के भूराभागत में जरुरतमंदो को कपड़ा वितरण करने जा रहा है जिसमें कपड़ा
बैंक की टीम एवं अन्य समाजसेवी उपस्थिति होंगे l
इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी श्री श्याम कोलारे ने बताया कि “एक नई सोच और नई उमंग के साथ किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना, वास्तव में ईश्वरीय सेवा है।” उन्होंने सभी नए सदस्यों का स्वागत करते हुए संगठन के सेवा कार्यों की सराहना की। सेवा सहयोग संगठन – कपड़ा बैंक समाज के जरूरतमंद वर्गों तक सहायता पहुँचाने और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने के अपने संकल्प को निरंतर सशक्त बना रहा है। परासिया में आरंभ किया गया यह कलेक्शन पॉइंट संगठन की सेवा यात्रा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
0 टिप्पणियाँ
Thanks for reading blog and give comment.