सेवा सहयोग संगठन ने मनाया हर घर दिवाली उत्सव, घर-घर जाकर माँ लक्ष्मीजी ने बाँटें पूजन सामग्री, दिये-तेल, बत्तियां, पटाखे, मीठाई, लाई एवं साड़ी-कपड़े
छिंदवाड़ा - दीपावली को खुशियों का त्योहार कहा जाता है। फिर दीपावली जैसे त्योहारों पर हम अपने करीबी और प्यारे लोगों को कुछ नए कपड़े उपहार में देते थे। खासकर हमारे बच्चे के लिए और यह एक परंपरा है। लेकिन ऐसे कई बच्चे हैं, जो अनाथ है और एकल माता-पिता हैं। जो उन्हें नए कपड़े नहीं दे सकते क्योंकि वे दूसरों के घरों में थोड़े से वेतन के साथ काम करते है। “कपड़ा बैंक” सेवा सहयोग संगठन छिंदवाड़ा हर साल “सेवा बने स्वभाव” से ऐसे गरीब बच्चों बुजुर्गों एवं महिलाओं को घरों में दीपावली के उपलक्ष्य में कपड़े, फटाखे और मिष्ठान निःशुल्क वितरण करने का कार्य करती है जिससे उनके घर भी दीपावली खुशियों से मना सके।
कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन छिंदवाड़ा के द्वारा हर घर दीपावली उत्सव के अंतर्गत हर वर्ष यह कार्यक्रम किया जाता है हर घर दीपावली में कपड़ा बैंक लक्ष्मी जी के द्वारा पूजन सामग्री दिये, तेल, बत्तियां, पटाखे, मीठाई, लाई एवं साड़ी-कपड़े बांटते हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कपड़ा बैंक ने ग्राम मोहरली एवं खापाभाट में इस कार्यक्रम को कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह की पत्नी रेखा सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया साथ ही रेखा सिंह मेडम के द्वारा मोहरली बस्ती में अपनी तरफ से भी सामग्री एवं साड़ी कपड़े जरूरतमंदों को भेंट किये गए। कपड़ा बैंक की चौरई शाखा के द्वारा छिंदवाड़ा में आकर सामग्री बांटने में सहयोग और सेवाएं प्रदान किया एवं साड़ियां वितरित की गई। जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि कपड़ा बैंक के इस कार्यक्रम से प्रभावित होकर रेखा सिंह मेडम ने कपड़ा बैंक की संपूर्ण टीम के कार्यों को सराहा एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
कपड़ा बैंक की राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमलता महेश भावरकर के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष ललिता सरवैया, उपाध्यक्ष डॉ सविता चौरे, संस्था संरक्षक विनी ब्राउन मैडम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रुक्मणी ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपा राय, उर्मिला सिंह उपाध्यक्ष, लक्ष्मी का स्वरूप रखे निक्की चौरे, वरिष्ठ विधि सलाहकार जयप्रकाश करोसिया, राष्ट्रीय सह-सचिव एवं जिला कलेक्शन प्रभारी सोनू विनोद पाटिल, संगीता नंदेकर, मुख्य मार्गदर्शक दिनेश अग्रवाल, अनीता शुक्ला, सावन कुमार पवार, रेशमा खान चौरई से पधारे टीम सदस्य ब्लॉक अध्यक्ष स्वाति श्रीवास्तव, सचिव कमलेश धेनुसेवक, संगठन प्रभारी सोनम शर्मा, शिववती शर्मा के अथक प्रयासों से 70 साड़ियां सेवा कार्य किया गया। शबनम खान आदि समस्त कपड़ा बैंक के कार्यकर्ता और सदस्यों की उपस्थिति में यह सफल और सराहनीय कार्यक्रम किया गया पूजन सामग्री साड़ियां और कपड़े पाकर ग्रामवासी बहुत हर्षित और उल्लासित हुए।
0 टिप्पणियाँ
Thanks for reading blog and give comment.