सेवा की मिसाल बना कपड़ा बैंक: जनसमुदाय की निस्वार्थ सेवा को मिला IPS निवेदिता गुप्ता का समर्थन

सेवा की मिसाल बना कपड़ा बैंक: जनसमुदाय की निस्वार्थ सेवा को मिला IPS निवेदिता गुप्ता का समर्थन


छिंदवाड़ा (म.प्र.)।समाज के वंचित वर्ग की सहायता और मानवीय सेवा के लिए समर्पित कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन आज जरूरतमंद जनसमुदाय में नई उम्मीद की किरण बन चुका है। दानदाताओं के सहयोग से संचालित यह संगठन निरंतर जरूरतमंदों तक वस्त्र, शिक्षा सामग्री और अन्य आवश्यक संसाधन पहुंचाने में जुटा है। इसी सेवा भावना से प्रभावित होकर छिंदवाड़ा की पुलिस अधीक्षक (IPS) श्रीमती निवेदिता गुप्ता ने आज संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती हेमलता महेश भावरकर, राष्ट्रीय सह-सचिव विनोद सोनू पाटिल, संरक्षक ब्राउन मैडम, जिला अध्यक्ष ललिता मनी सरवेया एवं विशेष सहयोगी श्री जितेंद्र वर्मा व जय प्रकाश जी से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने कपड़ा बैंक की सेवाओं की प्रशंसा करते हुए इसे "जनसेवा का सच्चा उदाहरण" बताया और भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।श्रीमती गुप्ता ने कहा, "ऐसे संगठन समाज की असली शक्ति हैं। इनका काम न सिर्फ जरूरतमंदों की मदद करता है, बल्कि समाज को एकजुट करने की प्रेरणा भी देता है।"
कपड़ा बैंक की सेवा भावना को सम्मान देते हुए उन्होंने संगठन के प्रयासों को सराहा और जनसेवा के इस मिशन में प्रशासनिक सहयोग की प्रतिबद्धता जाहिर की। कपड़ा बैंक का उद्देश्य केवल वस्त्र वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संगठन मानवीय गरिमा, आत्म-सम्मान और सामूहिक सहयोग की मिसाल भी बन चुका है। समाज के हर वर्ग से जुड़कर यह संगठन हजारों चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ