शासकीय प्राथमिक शाला लहगडुआ शिक्षक गीता भलावी ने अपने सेवानिवृत्ति के अवसर पर संकुल प्राचार्य आरएस बघेल की प्रेरणा से छात्र-छात्राओं को किये गर्म स्वेटर का वितरण, स्वेटर पाकर आई बच्चों के चेहरे में मुस्कान

शासकीय प्राथमिक शाला लहगडुआ शिक्षक गीता भलावी ने अपने सेवानिवृत्ति के अवसर पर संकुल प्राचार्य आरएस बघेल की प्रेरणा से छात्र-छात्राओं को किये गर्म स्वेटर का वितरण, स्वेटर पाकर आई बच्चों के चेहरे में मुस्कान

छिन्दवाड़ा(सारना) - शासकीय प्राथमिक शाला लहगडुआ शिक्षक गीता भलावी ने अपने सेवानिवृत्ति के अवसर पर संकुल प्राचार्य आरएस बघेल की प्रेरणा से छात्र-छात्राओं को किये गर्म स्वेटर का वितरण, स्वेटर पाकर आई बच्चों के चेहरे में मुस्कान

स्थानीय हिंदुस्तान यूनिलीवर के पास स्थित ग्राम लहगड़ुआ में श्रीमती गीता भलावी सहायक शिक्षिका के रिटायरमेंट पर हुए भव्य कार्यक्रम


DPC महोदय जे के इरपाची सर के हस्ते हुआ स्वेटर वितरण का कार्यक्रम 

बच्चे देश का भविष्य होते हैं। यह भी ध्रुव सत्य है कि अध्यापक उनके भविष्य का निर्माण करता है। यानी सच्चे अर्थो में शिक्षक ही राष्ट्र व समाज का भविष्य निर्माता होता है। शिक्षक समाज व राष्ट्र को एक तरह से ईश्वरीय उपहार है। वह बिना किसी स्वार्थ व भेदभाव के बच्चों को सही गलत व अच्छे बुरे की सीख देता है। समाज में अध्यापक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है क्योंकि समाज इन्हीं बच्चों से बनता है। बच्चे को परिपक्व बनाकर अनुशासित जिम्मेदार व श्रेष्ठ नागरिक बनाने में शिक्षक का अहम योगदान होता है। शिक्षक, शिक्षा एवं राष्ट्र निर्माण, चरित्र निर्माण, समाज निर्माण की एक प्रमुख धुरी है। पूरी शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ शिक्षक के परिवृत्ति ही घूमती है। योग्य शिक्षक द्वारा छात्र के अंदर अंर्तनिहित शक्तियों को उकेर कर बाह्य अनुकृति प्रदान करता है। यह एक हृदय उद्रेक द्वारा ही संभव है। जिसमें जिज्ञासा को जागृत, धारित एवं छात्र में धारण शक्ति के विकास की विधि भी निहित होती है। ऐसे ही एक शिक्षिका ने बच्चों के साथ- साथ ग्रामीणों के दिल मे विश्वास और सम्मान प्राप्त किया है। अपने कार्यकाल में पूरी श्रद्धा से अपना कर्तव्य पूरा कर आज अपनी सेवा का विदाई एवं सम्मान में ग्रामीण ने भावपूर्वक विदाई दी। विदाई समारोह में स्थानीय हिंदुस्तान यूनिलीवर के पास स्थित ग्राम लहगड़ुआ में श्रीमती गीता भलावी सहायक शिक्षिका के रिटायरमेंट पर हुए भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों के साथ-साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी भी शामिल हुये।

सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में डी पी सी आदरणीय इरपाची सर एवं संकुल प्राचार्य सारना श्री आर एस बघेल ग्राम से पधारे श्री ख्याली पटेल, श्री डीपी भलावी नेर से श्री देवेंद्र सोनी सर स्थानीय हाई स्कूल प्राचार्य श्री रोहिणी साहू सर की उपस्थिति में नर्सरी से कक्षा पांचवी तक के सभी बच्चों को स्वेटर वितरण की गई। इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने अपने विचार रखे श्रीमती गीता भलावी ने भी अपने विचार रखे अपने सर्विस लाइफ में जो मुख्य यादें थी उनका उल्लेख किया। चौखड़ा स्कूल में उनका अधिक समय बीता उस स्कूल के छात्र छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने भी ढोल-बाजे के साथ उनके घर तक पहुंचाया। डी पी सी महोदयश्री इरपाची जी ने इस अवसर पर कहा कि यह शिक्षक के अच्छे कार्यों का ही परिणाम है कि आज इतनी भव्यता के साथ  एक प्राइमरी स्कूल के स्टाफ एवं विद्यार्थियोंतथा ग्रामवासियों द्वाराउन्हें विदाई दी जा रही है सभी शिक्षक इनसे प्रेरणा लेवें और इसी जीवन में ईमानदारी से अपना कार्य करे

संकुल प्राचार्य श्री आर एस बघेल सर ने कहा की शिक्षकों को निरंतर अध्यापन कार्य के साथ  साथ शासन के समस्त कार्यों का निर्वाहन निष्ठा पूर्वक करना चाहिए विद्यालय में कार्यक्रम के उपरांत ढोल बाजे के साथ  श्रीमती गीता भलावी मैडम को उनके घर तक पहुंचाया गया जिसमें ग्राम वासियों का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन रोहित टेकरे सर ने किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ