सेवा की एक छोटी सी पहल, जिसने जगा दी लोगों के मन में सेवा का जज्बा
छिन्दवाड़ा- सेवा का जज्बा यदि मन में हो तो एक छोटी सी शुरुआत भी बड़े मुकाम पर पहुंच सकती है। ऐसा ही एक अनुकरणीय पहल (पुलिस) प्रधान आरक्षक के पद पर अपने कर्तव्य निभाते हुए छिन्दवाड़ा जिले के मोहखेड़ ब्लॉक के एक बहुत छोटे से गांव लावाघोगरी के पास गाडा गोंधी मच्छेरा के रहने वाले महेश भावरकर ने पेश की। आज से करीब 14 वर्ष पूर्व उन्होंने अपने ग्राम के दीन-हीन आभावग्रस्त स्थिति से जूझते हुए लोगो को देखा, कपड़ो के लिए जूझते हुए लोगों को देख उन्होंने इनकी मदद के लिए अपना कर्तव्य बनाया। इन्होने आभावग्रस्त एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता में कुछ अतिरिक्त कपड़े पहनने के लिए दिए जब उन लोगों की खुशियां देखी तो वे स्वप्रेरित हुए। उनका भरपूर साथ उनकी पत्नी ने अपने और अपने मायके से लाकर भी गांव में कपड़े बांटे। यह सिलसिला चलने लगा। दोनों ने अपने मित्रों से आस-पास के लोगो से उनके लिए अनुपयोगी अच्छे कपड़े एकत्रित करने लगे और उनको जरूरतमंदों बांटना प्रारम्भ कर दिया, उनकी पत्नी हेमलता भावरकर कपड़ें एकत्रित करने और बाटने में उनकी प्रेरणा और ताकत बन गयी, यह सिलसिला आगे बढ़ता ही गया।
सेवा की एक छोटी सी पहल, जिसने जगा दी लोगों के मन में सेवा का जज्बा
धीर-धीरे लोग जुड़ने लगे और एक विशाल संगठन खड़ा हो गया। आज इन दोनों पति-पत्नी की मेहनत और सोच के कारण कपड़ा बैंक नाम से करीब सम्पूर्ण जिले के आलावा अन्य जिलों में 500 से अधिक सदस्य है, साथ ही उनके सम्पूर्ण जिले में 15 से अधिक सेंटर संचालित हो रहे हैl कपड़ा बैंक के कपड़ा कालेशन सेंटर छिंदवाड़ा में करीब 10 स्थानों पर सौंसर, खिरसाडोह उमरानाला, चांदामेटा दमुआ, जाम, अमरवाड़ा, परासिया, मोहखेड़ एवं चौरई में संचालित हो रहे है। अभी तक कपड़ा बैंक के माध्यम से इस संगठन ने जिले में 3 लाख जरूरतमंदों को कपड़ा जूता, अन्य प्राप्त सामग्रियों को वितरित कर चुके है। वर्तमान में सेवा सहयोग संगठन “कपड़ा बैंक” के नाम पर कार्य कर रही है।
विगत दिनों में कपड़ा बैंक के माध्यम से गरीब जरूरतमंद के लिए कपड़ा, जूते-चप्पल, गर्म कपड़े, स्कूली बच्चों को स्वेटर एवं बैग, कोरोना समयकाल में राशन सामग्री का वितरण, बालाघाट के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बच्चों एवं लोगों को कपड़ा वितरण, मंडला जिला के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में कपड़ा वितरण, भिंड जिला में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में कपडा वितरण, चौरई छिन्दवाड़ा में स्कूली बच्चों की पढ़ाई हेतु मदद, वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुधार में सहयोग, जंगली जानवरों की भोजन एवं पानी के लिए मदद, ग्रीष्मकालीन समय में पेयजल व्यवस्था, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, रक्तदान आदि कार्यक्रमों से समाज के बड़े तबकों को लाभ पहुचने में मदद कर रहे है।
कपड़ा बैंक कार्यकर्ता श्याम कोलारे ने बताया कि आज समाजसेवी जन नायक महेश भावरकर का जन्मदिन है, समाज के समस्त हितग्राहियों, स्वयंसेवकों, साथियों में इन्हें जन्मदिन की बधाई के साथ खुशियाँ मनाई एवं इसके कार्यों की सराहना की।
0 टिप्पणियाँ
Thanks for reading blog and give comment.