माँ, Mother

माँ, Mother



माँ

जीवन की शुरुआत है माँ
साँसों का अहसास है माँ
जीवन का विश्वास है माँ
जुबान का पहला शब्द है माँ
आशाओं की परिकाष्ठा है माँ
ईश्वर जैसी पहली आस्था है माँ।

माँ तुझमें छिपा, जीवन का सार
माँ तेरे बिन नही, मेरा कोई संसार
आकाश के तारे गिनने की 
गर कोशिश भी कर सकता हूँ
माँ के उपकार, है अनगिनत
गिनने की कोशिश न कर सकता हूँ। 

तेरी छबि मुझमे है माँ
उपकार बड़े है तेरे माँ
माँ का हाथ सिर सदा रहे
हर पथ को जीत पाऊँगा
माँ तेरे दूध का कर्ज, 
कभी उतार नही पाऊँगा।

तेरे आँचल का प्यार
माँ मुझे मिलता तेरा दुलार
तुझें याद है माँ बालपन में 
मैं अनायास रोता था
तेरे सीने से चिपककर
मैं अक्सर सोता था।
तेरी प्यार भरी थपकी माँ
मुझे आज भी याद है
मैं कुछ भी गलती कर दूं
अक्सर करती माफ है।
माँ दुनियाँ में तेरे जैसा 
न होगा कोई दूजा।

रचनाकार
श्याम कुमार कोलारे
चारगांव प्रहलाद, छिंदवाड़ा(म.प्र.)
मो. 9893573770

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ