गर्मी की छुट्टी में समर कैम्प द्वारा बच्चों को सिखाया जाएगा पढ़ने का गुर Children will be taught the trick of reading through summer camp during summer vacation

गर्मी की छुट्टी में समर कैम्प द्वारा बच्चों को सिखाया जाएगा पढ़ने का गुर Children will be taught the trick of reading through summer camp during summer vacation

छिंदवाड़ा- अमरवाड़ा में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा जनशिक्षक, नव भारत साक्षरता के सह समन्वयक, हाईस्कूल व हॉयर सेकण्डरी स्कूल के टीचर को समर कैम्प की ट्रेनिंग दी गई जिसमें कक्षा 6 के बच्चों को गर्मियों में सभी गाँव के भाषा व गणित की कक्षाएँ संचालित होंगी, ट्रेनिंग में अमरवाड़ा विकास खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे और सभी को इस कैम्प को सफलतापूर्वक संचालन हेतु मार्गदर्शन दिया। कक्षा 6वीं में प्रवेशित बच्चों के शैक्षिक सुधार हेतु ग्रीष्म कालीन अवधि के दौरान बच्चों की पढ़ने एवं गणितीय सुधार के लिए प्रथम संस्था द्वारा समर कैंप संचालन हेतु ट्रेनिंग दी गई, यह समर कैम्प मई माह से प्रारंभ होकर मध्य जून तक चलेगा। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के जिला प्रभारी प्रांजुल प्रसाद तिवारी एवं  पल्लवी दावन्डे ने बताया कि जिला में समर कैंप के माध्यम से ऐसे बच्चे जिन्हें भाषा पढ़ने में कठिनाई हो रही है उनकी बुनियादी पढ़ने, समझने और अभिव्ययक्ति सुधार के लिए कार्य किया सके।  इस कैंप में मौखिक एवं लिखित रूप में अपने विचारों को अभिव्यक्त बेसिक गणित की कुछ गतिविधियाँ पढ़ने और उससे संबंधित गतिविधियों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रथम संस्था के जबलपुर डिविजनल हेड श्याम कोलारे ने बताया कि स्वयंसेवक जो अभियान का हिस्सा होंगे, उन्हें “शिक्षा-के-बदले-शिक्षा” कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा। डिजिटल रेडिनेस कोर्स और प्राथमिक उपचार (First Aid) कोर्स के माध्यम से उन्हें कुछ नए कौशल सीखने का अवसर मिलेगा। ये दोनों कोर्स डिजिटल माध्यम से पहुँचाए जाएँगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ