बाल गीत - बच्चों की पढ़ाई पर विचार होना चाहिए l Bachchon ki parhai pr vichar honaa chahiye

बाल गीत - बच्चों की पढ़ाई पर विचार होना चाहिए l Bachchon ki parhai pr vichar honaa chahiye



बच्चों की पढ़ाई पर विचार होना चाहिए, 
जिम्मेदारी जिसकी उससे बात होनी चाहिए..

कुछ ऐसे बच्चे जो स्कूल नहीं जातें हैं, 
मां-बाप उनसे घर का काम करवाते हैं
ऐसे अभिभावकों से बात होनी चाहिए, 

जिम्मेदारी जिसकी उससे बात होनी चाहिए
बच्चों की पढ़ाई पर विचार होना चाहिए...

कुछ ऐसे बच्चे जो स्कूल कम आते हैं, 
खाए-पिए बस्ता लेकर घर को भाग जाते हैं
ऐसी पंचायतों से बात होनी चाहिए, 

जिम्मेदारी जिसकी उससे बात होनी चाहिए
बच्चों की पढ़ाई पर विचार होना चाहिए

कुछ ऐसे बच्चे जो स्कूल रोज आते हैं, 
बिना कुछ पढ़े-लिखे घर को चले जाते हैं
ऐसे शिक्षकों से सीधे बात होनी चाहिए, 

जिम्मेदारी जिसकी उससे बात होनी चाहिए
बच्चों की पढ़ाई पर विचार होना चाहिए

कुछ ऐसे बच्चे जो स्कूल रोज आते हैं, 
खाए-खेले पढ़े-लिखे अच्छे नंबर लाते हैं
ऐसे प्यारे बच्चों को इनाम मिलना चाहिए, 

बच्चों की पढ़ाई पर विचार होना चाहिए
जिम्मेदारी जिसकी उससे बात होनी चाहिए..

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ