मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सम्मान प्राप्त कर साँवरी बाजार की बेटी साक्षी रामटेके ने किया नाम रोशन
छिन्दवाड़ा- जहाँ चाह है वहाँ राह अपने आप बनने लगती है। इसी की मिशाल देती हुई छिन्दवाड़ा के साँवरी बाजार में रहने वाले दिनेश रामटेके जो विद्युत विभाग में कार्यरत है, की बेटी साक्षी रामटेके को गत दिवस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में सम्मानित कर उद्यान विस्तार अधिकारी के पद हेतु ज्वाईनिंग लेटर प्रदान किया गया। साक्षी का जबलपुर में उद्यान विस्तार अधिकारी के रूप में कार्य करने का अवशर मिला है। एक छोटे से गाँव की बेटी का मुख्यमंत्री द्वारा सम्मान अपने आप मे गौरव की बात है, इस सम्मान से साक्षी ने अपना ही नही अपितु गाँव का भी मान बढ़ाया है। साक्षी अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों एवं परिवार के सदस्यों को देती है जिन्होंने सदैव मनोबल बढ़ाया। इस सफलता के लिए माता लक्ष्मी रामटेके, परिवार से बहन पूजा योगेश चौकीकर, प्रिया, रितिक एवं परिवार के अन्य सदस्यों में बधाई दी।
0 टिप्पणियाँ
Thanks for reading blog and give comment.