भूतपूर्व छात्र द्वारा दिए गए कंप्यूटर के उपहार से शासकीय हाई स्कूल चारगांव प्रहलाद की क्लास होगी स्मार्ट
छिन्दवाड़ा - शासकीय हाई स्कूल चारगांव प्रहलाद को भूतपूर्व छात्र यशवंत कराडे द्वारा स्कूली बच्चों के उपयोग के लिए एक कंप्यूटर सेट प्रदान किया गया l यशवंत राव कराडे कहते है कि हमने गाँव के सरकारी स्कूल में पढ़ाई किया है एवं यहाँ पढ़ाई कर आज सक्षम एवं काबिल हो पाए है, स्कूल के लिए हमें भी यथासंभव कुछ न कुछ मदद करना चाहिए जिससे स्कूल सक्षम एवं सुविधाजनक हो सके l आज सभी ओर टेक्नोलॉजी का बोलबाला है, सक्षम वर्गों के लिए शायद कंप्यूटर की पहुँच सुलभ हो परन्तु एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले हर विद्यार्थिओं को कंप्यूटर मिलना कठिन होता है l गाँव के स्कूली बच्चों को कंप्यूटर का ज्ञान दिलाने के उद्देश से आज कंप्यूटर दान किया गया l स्कूल के बच्चों में कंप्यूटर की यह सौगात पाकर ख़ुशी का माहौल बना हुआ है, अब हर बच्चा कंप्यूटर के बारे में स्कूल में नजदीकी से जान पायेगा l
दान यह का सिलसिला पिछले महीनो से लगातार जारी है, पूर्व छात्र श्याम कुमार कोलारे ने बताया कि पिछले दिनों इसी स्कूल के पूर्व छात्रों का एक ग्रुप “पे बेक टू स्कूल” के द्वारा 15 नग स्कूली फर्नीचर, इसके आलावा ग्रामीणों-शिक्षक की मदद से 15 स्कूली फर्नीचर स्कूल को प्रदान किये थे, कपड़ा बैंक के माध्यम से 25 स्वेटर, 25 स्कूल बैग, पूर्व छात्र वितेन्द्र राजपूत की ओर से 15 नग बैग स्कूली बच्चो को प्रदान किये गये थे l इस आयोजन में ग्राम सरपंच श्रीराम यादव, वितेन्द्र राजपूत, वरिष्ठ नागरिक एवं स्कूल प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष सखाराम कराडे, प्राचार्य आर.एस.बघेल, प्रधान अध्यापक आर. के चौरसिया, शिक्षक अनुसुईया परतेती ,सरिता परतेती, नंदिता धुर्वे, प्रीति वर्मा, अंजू आठनेरिया, नामित अहिरवार, प्रगा पटेल, नीलम वर्मा, जयवंती परोचे, हीरेन्द्र नरवरिया, राजकुमार धुर्वे, प्रज्ञा पटेल शामिल रहे l
0 टिप्पणियाँ
Thanks for reading blog and give comment.