नन्हे-नन्हे कदम है इसके , नन्ही सी मुस्कान
घर मे खुशियाँ लेकर आई, झूम उठा जहान।
माँ बाबा की लाडली है, दादा-दादी की प्यारी
इसकी तोतली बाते भी, लगे मनोहर न्यारी।
बेटी के आने से जैसे, घर आँगन महकाया
इसकी मधुर मुस्कान से, सबका मन हर्षाया।
जन्म हुआ बेटी का जब, आई खुशियाँ की बहार
इसके आने से जैसे, महक उठा सारा परिवार।
घर की रौनक तुम, तुमसे ही है खुशियाँ सारी
तुम ये बगिया को महकाओ, ये आरजू है हमारी।
...............................
श्याम कुमार कोलारे
0 टिप्पणियाँ
Thanks for reading blog and give comment.