नुन्हारिया मेहरा समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन एव् सम्मान समारोह संपन्न

नुन्हारिया मेहरा समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन एव् सम्मान समारोह संपन्न

नुन्हारिया मेहरा समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं 

नुन्हारिया मेहरा समाज स्थान  चित्रांश भवन छोटा तालाब छिंदवाड़ा में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता बाबासाहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित मुख्य अतिथि एवं समिति सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला एवं प्रदेश के करीब 100 युवक-युवतियों ने अपना वैवाहिक परिचय दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालजी जावरकर, कार्यक्रम अध्यक्ष शिवप्रसाद भावरकर, विशेष अतिथि सुरेश बुनकर,मंगल प्रसाद भावरकर,गरिमामई उपस्थिति में संपन्न कराया गया। कार्यक्रम का संचालन कोमल भावरकर, कविता नागले, महिमा पाटिल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समाज के युवक- युवतियों का परिचय दिया जिसके साथ हि बच्चो द्वारा संस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में  नुन्हारिया महिला मंडल  का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों  साथ ही समाज के प्रतिभावन छात्र-छात्राओं को माननीय प्रदेश अध्यक्ष अतरलाल कोलारे,सचिव संजय मेहरा,कोषाध्यक्ष महेंद्र खातरकर,उपाध्यक्ष उमाशंकर सन्तोष वस्त्राने,सन्तोष मस्तकार, हेमराज बुनकर,ध्रुवदास कोलारे, द्वारका प्रसाद नुन्हारिया, सिरपत सरनकर, वीणा भावरकर, आशा कोलारे, द्वारा  प्रशास्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समाज का समाजिक प्रतिवेदन डी आर बुनकर  द्वारा प्रस्तुत किया गया।प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि समाज की एकजुटता ही समाज की मजबूती है समाजिक कार्यकर्ता श्याम कोलारे ने शादी की सही उम्र का महत्व के बारे में बताया और आग्रह किया कि युवक-युवतियों की सही उम्र में शादी कर समाज मजबूती प्रदान कर सकते है।
समाजिक युवा कार्यकर्ता सुमित भावरकर ने कहा कि सामाजिक उत्थान के लिए युवाओं की सहभागिता एक महत्वपूर्ण कड़ी है।संस्कृतिक कार्यक्रम में महत्वी झरवड़े, तपस्या भावरकर, गरिमा कोलारे, अवनी कोलारे,आशता,अनुराधा झरवड़े, प्रथा भावरकर, मान्या बुनकर, इशी भावरकर, अर्चना बुनकर अपनी प्रस्तुति प्रदान की। 


सुमित भावरकर समाजिक सक्रिय कार्यकता, श्याम कोलारे लेखन कार्य एवं कवि,शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मोहित भावरकर, ईशा झरवडे,जिज्ञासा कोलारे, लावण्या नागले,सोनिया बुनकर,आदित्य भावरकर,हेमलता महेश भावरकर कपड़ा बैंक,समाज सेवा के छेत्र में शिवनंदन भावरकर, विनोद बुनकर, विशनलाल झावरे, धनराज भूरा भावरकर,लक्ष्मी केवलरिया, रामाधार बुनकर शांता वस्त्राने जी को सम्मान प्रदान किया गया। वरिष्ठ कार्यकर्ता राधेलाल भावरकर द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ