कपड़ा बैंक शाखा चौरई खुशियो के पल,जरूरतमंद के संग

कपड़ा बैंक शाखा चौरई खुशियो के पल,जरूरतमंद के संग

 कपड़ा बैंक शाखा चौरई खुशियो के पल,जरूरतमंद के संग

कहते है खुशिया जितनी बाटी जाए उतनी ही और बढ़ती है, यदि गरीब और जरूरतमंद को अपनी खुशियों में शामिल करें तो निश्चित ही खुशियों का आनंद दुगना हो जाता है। कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन की प्रेरणा से कपड़ा बैंक ने लोगो के मन मे सेवा का भाव जागृत कर सेवा से जोड़ने का प्रयास किया है। 

कपड़ा बैंक जे संस्थापक महेश भावरकर ने अपना जन्म दिन बच्चों के साथ बस्ती में जाकर मनाया, बच्चों को साथ केक काटकर एवं बच्चों को केक खिलाकर जन्मदिन की खुशियाँ बांटी। कपड़ा बैंक के साथी समय-समय पर इसी प्रकार अपनी खुशियों को और अधिक लोगो तक बांटने का प्रयास करता है।

कपड़ा बैंक के संग आज माध्यमिक शाला  हसनपुर में ,आनंद-सरिका मालानीजी की पुत्री अदिति का जन्म दिन कपड़ा बैंक के सहयोग से जरूरतमंदों के साथ केक काटकर एवं पाठ्यसामग्री वितरित कर बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । 

इस अवसर पर कपड़ा बैंक के संस्थापक श्री महेश भावरकर,दीपू शर्मा,कमलेश कोलारे, मिंटू साहू, श्रीमती कमलेश धेनुसेवक स्वाति श्रीवास्तव,मालानी परिवार से श्रीमतीआरती राठी, निधि सुरजन नंदिनी,आदित्य,विद्या एवं रोहित उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ