गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कपड़ा बैंक ने स्कूली बच्चों को स्कूल बैग एवं गर्म स्वेटर किया वितरण / Kapda Bank distributed school bags and warm sweaters to school children on the occasion of Republic Day

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कपड़ा बैंक ने स्कूली बच्चों को स्कूल बैग एवं गर्म स्वेटर किया वितरण / Kapda Bank distributed school bags and warm sweaters to school children on the occasion of Republic Day


छिन्दवाड़ा- कहते है जहाँ चाह है वहाँ राह स्वयं बन जाती है l इसी चाह में “कपड़ा बैंक” सेवा सहयोग संगठन छिन्दवाड़ा अपने सेवा बने स्वभाव थीम में सतत अपने कदम बढ़ा रहा है l जहाँ कही भी मदद का आग्रह आता है या कपड़ा बैंक को पता चलता है कि उनकी सेवा की आवश्यकता है वहा कपड़ा बैंक की टीम पहुँच जाती है l कपड़ा बैंक यह कार्य गरीब जरूरतमंद के लिए पिछले 14 वर्षों से जिले में कार्य करता चला आ रहा है l कपड़ा बैंक जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली संस्था है जो गरीब जरुरतमंदों की मदद एवं सेवा कार्य के लिए तत्पर्य रहता है l 

अपने सेवा कार्य के इसी क्रम में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय प्राथमिक शाला चारगांव प्रहलाद, छिन्दवाड़ा के 25 बच्चों को गर्म स्वेटर एवं 25 बच्चों को स्कूली बैग का वितरण किया l कपड़ा बैंक जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि कपड़ा बैंक द्वारा स्कूली बच्चों को जरुरत का सामान निःशुल्क देने के लिए कपड़ा बैंक निरन्तर कार्य कर रही है l कपड़ा बैंक के संस्थापक कार्यकर्ता महेश भावरकर, कलेक्शन प्रभारी ओम बारसिया, जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे, अनित खोवरे, रणजीत उइके द्वारा प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को स्वेटर एवं स्कूल बैग प्रदान किया गया l 

कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच श्रीराम यादव, सखाराम कराडे, शेषराव लाडे, यशवंत राव कराडे, ओमप्रकाश कोलारे, कमलेश विश्वकर्मा, सुनील बन्देवार, धर्मेन्द्र राजपूत, भाउराव कराड़े, केशरी प्रसाद झावरे, कुम्भकरण कोलारे, राजेश बन्देवार, अकलेश सोनेकर, प्रकाश राज, रामकुमार यादव, रुपेश कराड़े आदि लोगों ने कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति में बच्चों को स्वेटर एवं स्कूली बैग वितरण किया गया l शाला प्राचार्य रघुराज सिंह बघेल एवं शाला शिक्षकगणों ने कपड़ा बैंक के संस्थापक सदस्य महेश भावरकर एवं सदस्यों को आभार व्यक्त करते हुए सेवा कार्य की सराहना की l


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ