कपड़ा बैंक लोगो के सहयोग के साथ-साथ आस्था एवं भक्ति के लिए भी कार्य करके पुन्य कार्यों के लिए सेवा बने स्वाभाव के साथ जोड़कर कार्य कर रही है l कपड़ा बैंक शाखा चौरई सेवा सहयोग संगठन छिंदवाड़ा द्वारा पद्मश्री श्री रामभद्राचार्य जी के श्री राम कथा की अमृत वर्षा 20 से 28 सितंबर के कार्यक्रम में सेवा कार्य में सम्मिलित होने का निर्णय लिया है इस हेतु कपड़ा बैंक की टीम की बैठक हनुमान मंदिर ब्लॉक कॉलोनी चौरई में संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से कलश यात्रा एवं भोजन वितरण कार्यक्रम में सहयोग करने के सहमति बनी। आस्था के इस विशाल कार्यक्रम में कपड़ा बैंक की टीम कलश यात्रा में व्यवस्थापन का कार्य करेगी व भोजन भंडारा वितरण एवं प्रबंधन में सहयोग करेगी l कपड़ा बैंक के इस प्रकार निःस्वार्थ कार्यों में सम्मिलित एवं सेवा बने स्वाभाव से प्रेरणा लेकर बहुत से नये सदस्यो ने सदस्यता ग्रहण की । कपड़ा बैंक दान-दाताओ से विन्रम आग्रह करता हैं कि इस पुनीत कार्यों के लिए समय दान, श्रमदान, सहयोग कर पुन्य लाभ अर्जित करें। इस आयोजन में प्रति दिन लगभग 5 से 10 क्विंटल का भंडारा है किया जाना प्रस्तावित हैं।
0 टिप्पणियाँ
Thanks for reading blog and give comment.