कपड़ा बैंक के सेवा बने स्वभाव से प्रेरित होकर गरीब जरूरतमंद बच्चों संग मनाया खुशियों के पल। Kapda Bank Chhindwara

कपड़ा बैंक के सेवा बने स्वभाव से प्रेरित होकर गरीब जरूरतमंद बच्चों संग मनाया खुशियों के पल। Kapda Bank Chhindwara

कपड़ा बैंक के सेवा बने स्वभाव से प्रेरित होकर गरीब जरूरतमंद बच्चों संग मनाया खुशियों के पल

छिन्दवाड़ा- कहते है अपनी खुशी अधिक से अधिक लोगो के साथ मनाने से खुशियाँ और बढ़ जाती है। बैंक सेवा सहयोग संगठन छिन्दवाड़ा के सेवा बने स्वभाव की भावना से प्रेरित होकर शुभचिंतक निसार तबस्सुम ने अपनी की 25वीं सालगिरह गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों के साथ प्रसन्नता पूर्वक मनाया। 

इस मधुर बेला में संस्था संरक्षक डब्लू ब्राउन मैडम, उर्मिला पाल मेडम, संस्थापक हेमलता महेश भावरकर, ललिता मनी सरवैया, निशा यादव, डॉक्टर सविता चौरे, रुकमणी ठाकुर, रोशनी पाटिल, जिला कलेक्शन प्रभारी कोर कमेटी सह सचिव सोनू विनोद पाटिल, ओम बारासिया, सतीश, ग्रामवासी एवं नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच केक काट कर स्वल्पाहार एवं गिफ्ट देकर कपड़ा बैंक के माध्यम से अपनी खुशी जरूरतमंद बच्चों के बीच हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। 

जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि निसार तबस्सुम के द्वारा भविष्य में भी शुभ कार्य जरूरतमंद बच्चों के बीच मनाने का संकल्प लिया। अपनी शादी की सालगिरह को यादगार बनाने के लिए कपड़ा बैंक के कार्यकर्ताओं के साथ निसार तब्बसुम द्वारा पौधारोपण भी किया गया एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को प्रेरित किया गया एवं पौधारोपण के संकल्प लिया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ