कपडा बैंक शाखा चौरई की नवीन कार्यकारणी का गठन सम्पन्न
छिन्दवाड़ा- कपड़ा महिला विंग शाखा चौरई की नवीन कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई। कपड़ा बैंक सेवा सगयोग संगठन की अध्यक्ष एवं संस्थापक हेमलता महेश भावरकर,के मार्गदर्शन में तथा नव निर्वाचित कार्यकारिणी स्वाति श्रीवास्तव (अध्यक्ष) कमलेश कोलारे जी(अध्य्क्ष पुरुष विंग) दीपा राय (उपाध्यक्ष), कमलेश धेनुसेवक(सचिव)एवं राधा मालवी (सह-सचिव) की उपस्थिति एवं सहयोग से नए पदाधिकारियों का चयन किया गया।संरक्षक मण्डल-श्रीमती प्रदीप्ति राजपूत श्रीमती अनुसूईया सोनी सुनीता चौरसिया(पु,न पालिका अध्य्क्ष,) ममता सोनी एवं साधना ओकटे, डॉ गिरी को भी संरक्षक, सोनम नेमा(प्रबंध अधिकारी), सोनम शर्मा(संगठन प्रभारी), राजुल जैन (सचिव), शक्ति यादव(सह-सचिव), अजय सेन (मीडिया प्रभारी), मनीषा कोलारे ( कोषाध्यक्ष), नीति सोनी सह- कोषाध्यक्ष, विशेष सहयोगी- शुषमा पांडे,बविता यादव, मनीषा शर्मा एवं मिथलेश मालानी सर्व सम्मति से मनोनित किये गए। इस अवसर पर हेमलता भावरकर ने कपड़ा बैंक के उद्देश्यों तथा मार्गदर्शन दिया कि किस तरह हमे निस्वार्थ भाव से हर जरूरत मंद की सेवा करना है, तथा प्रदीप्ति राजपूत ने कपड़ा बैंक के कार्यो की प्रशंसा कर उत्साह वर्धन किया, कमलेश कोलारे (अध्यक्ष) ने भी कपड़ा बैंक आगामी स्वरूप क्या रहेगा कैसे कार्य करना है ! इस हेतु अपनी राय व विचार रखे साथ ही परुष विंग हेतु राजा राय को (सचिव) अतुल डेहरिया,को (संगठक प्रभारी) मनोनीत किया गया!
0 टिप्पणियाँ
Thanks for reading blog and give comment.