समर कैम्प के आयोजन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग के अधिकारियों का हुआ प्रशिक्षण

समर कैम्प के आयोजन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग के अधिकारियों का हुआ प्रशिक्षण

समर कैम्प के आयोजन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग के अधिकारियों का हुआ प्रशिक्षण


कटनी- कक्षा 6वीं में प्रवेशित बच्चों के शैक्षिक सुधार हेतु ग्रीष्म कालीन अवधि के दौरान बच्चों की पढ़ने एवं गणितीय सुधार के लिए प्रथम संस्था के मार्गदर्शन से गांव के स्वयंसेवक  समर कैंप संचालन कर रहे है। यह समर कैम्प मई माह से प्रारंभ होकर मध्य जून तक चलेगा। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन जिला प्रभारी मेघा सिंह एवं अजिता पटेल ने जिला में समर कैंप के आयोजन हेतु दिशानिर्देश के बारे में बताया। प्रशिक्षण में जिला परियोजना अधिकारी के.के. डेहरिया, एपीसी शोवरन सिंह राजपूत, प्रतिभा गर्ग, प्रीति सिंह, संध्या तिवारी सहित समस्त ब्लॉक के बीआरसीसी, बीएसी एवं जन शिक्षक उपस्थित रहे, सभी को सभी ने समर सम के पॉइंट ऑफ कॉन्टेक्ट पर्सन के रूप में सहयोगी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन किया, जिससे ब्लॉक अनुसार कैम्प संचालन में सहयोग प्रदान किया जा सके एवं समर कैम्प की प्रगति का जायजा लिया जा सके।

समर कैम्प में जिला के समस्त गांव ऐसे बच्चे जिन्हें भाषा पढ़ने में कठिनाई हो रही है उनकी बुनियादी पढ़ने, समझने और अभिव्ययक्ति सुधार के लिए कार्य किया जा रहा है।  इस कैंप में मौखिक एवं लिखित रूप में अपने विचारों को अभिव्यक्त बेसिक गणित की कुछ गतिविधियाँ पढ़ने और उससे संबंधित गतिविधियों को प्राथमिकता दी जाएगी। 

प्रथम संस्था के समर कैम्प कार्यक्रम समन्वयक श्याम कुमार कोलारे ने बताया कि समर कैम्प जिला के घर गांव में संचालित करने का लक्ष्य रखा गया है जो जिला के शिक्षा विभाग के सहयोग से एवं गांव के कम से कम 10वी पढ़े युवा, युवती, माताएं आदि स्वयंसेवक के रूप में बच्चों की पढ़ाई में सहयोग करेंगे। गांव के 12-15 बच्चों का समूह बनाकर प्रथम के दिशानिर्देश एवं साहित्य की मदद से कैम्प का संचालन किया जाएगा। इस कैम्प में पहले बच्चों की प्रारंभिक पढ़ने की जांच भी की जाएगी 4 सप्ताह कैम्प संचालन के बाद बच्चों की अंतिम जांच की जाएगी जिससे बच्चों की प्रगति आंकी जा सके। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ