ग्रीष्म कालीन समर कैम्प में बच्चे सीख रहे नए-नए कौशल Children are learns new skills in summer camp

ग्रीष्म कालीन समर कैम्प में बच्चे सीख रहे नए-नए कौशल Children are learns new skills in summer camp

छिंदवाड़ा-  शास हाई स्कूल चारगांव प्रहलाद ब्लॉक छिंदवाड़ा में 5 मई से 5 जून तक प्राचार्य आर एस बघेल के नेतृत्व में समर कैंप संचालित किया जा रहा है। समर कैंप में योगा, प्राणायाम, कैरम, क्रिकेट, बालीवाल, वास्केटवाल , रस्सीकुद,बैडमिंटन,गायन वादन आदी का प्रतिदिन आयोजन किया जा रहा है। 

ग्राम सरपंच श्रीराम यादव,उपसरपंच वीतेंद्र सिसोदिया ने समर कैंप में उपस्थित होकर बच्चो का उत्साह वर्धन किया और कहा स्वस्थ शरीर के लिए खेलना क्यों जरूरी है, खेल व्यक्ति को निरोगी बनाता है। अपनी ओर से इन्होंने तरबूज और छाछ का वितरण किया। 

छात्रा स्नेहा पटेल ,कशिश पटेल ने छात्राओं के समर कैंप को बहुत उपयोगी बताया गांव में पहली बार समर कैंप का आयोजन हो रहा है, कैम्प में खूब खेलने एवं नई-नई गतिविधि सीखने को मिल रहा है। शिक्षिका नंदिता धुर्वे, नीलम वर्मा ने बच्चों को फूलो का गुलदस्ता, फ्लावर पाट आदि बनाना सिखाया।

 शिक्षक राजकुमार धुर्वे ,नरवलिया सर द्वारा प्रतिदिन योगा एवं व्यायाम सीखा कर स्वस्थ्य रहने के गुर के बारे में बच्चों को अवगत कराया जा रहा है। प्राचार्य आर एस बघेल ने बताया कि प्रतिदिन बच्चो को फल एवं पोष्टिक आहार का वितरण संस्था की ओर से किया जा रहा है , खेल के साथ-साथ पोष्टिक आहार भी स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। ग्रामवासी एवं भूतपूर्व  छात्र-छात्राओं ने समर कैंप को बहुत उपयोगी बताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ