भीमसेना ने की बाबा साहेब डॉ भीमराव जयंती भव्यरूप से मानने रूपरेखा तैयार
जबलपुर संभाग प्रभारी सुमित भावरकर ने बाबा साहेब अनुयाइयों से अपील बाबा साहेब की जयंती में सभी से आपने घरो मे बाबा साहेब की छायाप्रति के सामने मालार्पण,कैंडल जलाकर एवं आपने घरो नीला झंडा लगा बाबा साहेब को नमन करे।
दिन शनिवार शाम 6 बजे आकाश एमपी ऑनलाइन ग्राम मोहली में भीमसेना जबलपुर सम्भाग प्रभारी सुमित भावरकर की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि प्रति वर्ष अनुसार भीमसेना जिला छिंदवाड़ा के तत्वाधान में संविधान निर्माता विश्वरत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी जयन्ती मनाई जाती । इस वर्ष भी संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी जयंती एवं शिक्षक जनक राष्टपिता महात्मा ज्योतिबा फूले जी जयंती भव्य रूप से मनाने,वाहन रैली स्थान सृष्टि माता मंदिर से शहर के चिन्हित मार्गो से होते हुए आम्बेडकर तिराहा में बाबा साहेब की आदमगत प्रतिमा में मालार्पण कर समापन करने रूपरेखा तैयार की गई। जबलपुर संभाग प्रभारी सुमित भावरकर ने बाबा साहेब की अनुयाइयों से अपील की बाबा साहेब जयंती में सभी आपने घरों पर बाबा साहेब की छायाप्रति के सामने मालार्पण कर कैंडल जलाकर आशीर्वाद लेवें एवं आपने घरो पर नीला झंडा लगा बाबा साहेब को यादकर नमन कर उनके बताए हुए मूलमंत्र शिक्षित करो,सँघर्ष करो,संगठित रहो को संकल्प लेकर समाजहित पर सदैव कार्य करने की अपील की गई। इस अवसर में मुख्यरूप से जिला उपाध्यक्ष अर्जून सोनारे,सक्रिय सदस्य सतीश बागड़े,नगर अध्यक्ष शिवम परसनकर,ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम मालवीया, ग्रामीण उपाध्यक्ष आकाश आठनेरे,जागेन्द्र कुमार,पुलकित करपे,विक्रांत बटी, अंकित सातनकर,रूबिन उइके,निखिल,राहुल यादव, मुकेश सरनकर, नीलू सरनकर, विक्रम बुनकर सहित भीम सैनिक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Thanks for reading blog and give comment.