एक नवाचार विद्यार्थियों को उपहार- बच्चे अब नही बैठेंगे चटाई पर, भूतपूर्व छात्रों एवं गणमान्य नागरिकों ने की डेस्क की व्यवस्था/ Pay back to school

एक नवाचार विद्यार्थियों को उपहार- बच्चे अब नही बैठेंगे चटाई पर, भूतपूर्व छात्रों एवं गणमान्य नागरिकों ने की डेस्क की व्यवस्था/ Pay back to school

एक नवाचार विद्यार्थियों को उपहार- बच्चे अब नही बैठेंगे चटाई पर, भूतपूर्व छात्रों एवं गणमान्य नागरिकों ने की डेस्क की व्यवस्था

स्कूल के भूतपूर्व छात्रों, गामीणो एवं स्कूल शिक्षको के सहयोग से मिले बच्चों के लिए कई उपहार

छिन्दवाड़ा - शासकीय हाई स्कूल चारगांव प्रहलाद (एक परिशर एक शाला) की एक पुरानी परम्परा है अंतिम कक्षा के बच्चों को अगली कक्षा में जाने के लिए विदाई समारोह आयोजित करना l गत दिवस स्कूल के प्राचार्य आर.एस.बघेल के नेतृत्व में कक्षा 9वीं के छात्रों द्वारा कक्षा 10वी के छात्रो की विदाई समारोह विद्यालय परिशर में आयोजित किया गया l कार्यक्रम में अतिथी के रूप में ग्राम सरपंच श्रीराम यादव एवं स्कूल के भूतपूर्व छात्र शामिल रहे l कार्यक्रम की शरुआत सरस्वती वंदना से की गई l कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए अध्यनरत छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया l वर्तमान अध्यनरत छात्रों द्वारा पूर्व छात्रों को पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया गया l पूर्व छात्रों ने अपना परिचय के साथ अपने जीवन की उपलब्धियाँ बताई जिससे सभी छात्रों को प्रेरणा मिल सके l कक्षा 10वीं के छात्रों ने इस आयोजन के लिए अपने पिछली कक्षाओं के साथिओं को धन्यवाद दिया एवं आगे की कक्षा में बढ़ने एवं एक अच्छा मुकाम पाने के लिए आश्वासन दिया, जिससे उनके नाम के साथ-साथ स्कूल एवं गुरुजनों के नाम को भी रोशन किया जा सके l बच्चों ने अपने विदाई उद्बोधन में कहा हर एक रचनात्मक कार्य के लिए एक शुरुआत होती है और एक मुकाम के बाद उसका आगे बढ़ना पड़ता है, आज हम जिस मुकाम पर है उसे पीछे के साथी हासिल करे और आगे बढ़े l 

विदाई समारोह में स्कूल के पूर्व छात्र कमलेश विश्वकर्मा, सुनील बन्देवार, ओमप्रकाश कोलारे, दीनदयाल कोलारे, सतीश खातरकर, सुनील सोनेकर, महेश ढ़ाकरिया, मुकेश झावरे, ईश्वर सिंह धुर्वे, यशवंत राव कराड़े, वितेन्द्र सिंह राजपूत, दीक्षा सखाराम कराडे एवं प्राचार्य आर.एस. बघेल द्वारा पढ़ाये गंगीवाड़ा स्कूल के पूर्व छात्र राहुल सूर्यवंशी, खुशहाल प्रजापति, देशराज सूर्यवंशी, विजेता सूर्यवंशी, योगेश उइके, भावेश सोनी आदि शामिल रहे। बच्चो के विदाई समारोह में चारगांव प्रहलाद के भूतपूर्व छात्रों द्वारा 15 फर्नीचर, गंगीवाड़ा के भूतपूर्व छात्रों द्वारा 5 फर्नीचर, डॉ निकिता उसरठे के द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में 1 फर्नीचर एवं प्राचार्य श्री आर एस बघेल की प्रथम संस्था शासकीय कन्या उ. मा. विद्यालय सारंगपुर जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश के विद्यार्थी सपना सिंह, शेरली सिंह एवं उनकी स्वर्गीय बहिन सुनीता रॉयल की तरफ से 1 फर्नीचर संस्था को प्रदान किया गया। संस्था प्राचार्य द्वारा 2100 की राशि, अनुसुईया परतेती के द्वारा 2100 की राशि, नंदिता धुर्वे के द्वारा 2100 की राशि प्रीति वर्मा, अंजू आठनेरिया, नामित अहिरवार,  प्रगा पटेल नीलम वर्मा, जयवंती परोचे प्रत्येक के द्वारा 1100 की राशि, श्री महेश धकरिया के द्वारा 1000 की राशि के सहयोग से 10 फर्नीचर संस्था को प्रदान किये गए। इनमे अन्य सहयोगी हीरेन्द्र नरवरिया, राजकुमार धुर्वे, प्रज्ञा पटेल, चैतराम चौरे, ललिता नासेरे, सुमित विश्वकर्मा का भी सहयोग रहा। कक्षा 1 से 5 के लिए कुछ 30 फर्नीचर का सहयोग भूतपूर्व विद्यार्थी एवं अन्य गणमान्य नागरिकों का सहयोग रहा। 

पूर्वछात्र वितेन्द्र राजपूत द्वारा बेटी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 15 बैग एवं यशवन्त कराड़े द्वारा स्कूल को 1 कप्यूटर सेट प्रदान किया गया। विद्यार्थियों के माता-पिता एवं ग्रामवासियों में हर्ष की लहर व्याप्त है । ग्राम के गणमान्य नागरिकों द्वारा एक नवाचार पहल और स्कूल को प्रदान फर्निचर के लिए सभी को बहुत बहुत ध्यायवाद दिया। इसमे पूर्व में कपड़ा बैंक द्वारा 65 स्वेटर एवं जैकेट एवं 30 नग बैग 26 जनवरी के उपलक्ष्य में संस्था के विद्यार्थियों को वितरित किया गया। यह प्रेरणा कपड़ा बैंक द्वारा ही पूर्व विद्यार्थियों एवं गणमान्य नागरिकों को प्राप्त हुई। पूर्वछात्रों ने कार्यक्रम में शामिल होकर छात्रों को आगे की कक्षा में जाने के लिए बधाई दी l  कार्यक्रम में शामिल सभी पूर्व छात्रों ने अपने स्कूल समय से आज तक के सफलतम सफर के बारे में अपने अनुभव साझा किये एवं स्कूली छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणादायक प्रसंग से अवगत कराया l 

स्कूल के पूर्व छात्र श्याम कोलारे ने बताया कि स्कूल के पूर्व छात्रों ने स्कूल के लिए एक “पे बैक टू स्कूल” नाम से एक ग्रुप बनाया है जिसमे स्कूल के लिए यथासंभव मदद की गई है l  इस प्रयास के लिए स्कूल प्राचार्य आर.एस.बघेल का सराहनीय प्रयास रहा l स्कूल प्राचार्य के प्रयास से स्कूल में अनेक सुविधाओं को जुटाकर स्कूल को एक विशिष्ट स्थान प्राप्त करने में आग्रनी सहयोग रहा है l इस प्रयास में स्कूल के शिक्षको का सदैव ही सराहनीय सहयोग रहता है l बच्चों के विदाई समारोह में समस्त शिक्षकगण तथा प्रधान पाठक आर.के. चौरसिया शामिल रहे एवं बच्चों को अगली कक्षा के लिए आशीष प्रदान किया तथा उनके उज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया l 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ