प्रथम समर कैंप के माध्यम से बच्चे की शिक्षा स्तर में सुधार का प्रयास

प्रथम समर कैंप के माध्यम से बच्चे की शिक्षा स्तर में सुधार का प्रयास

प्रथम समर कैंप के माध्यम से बच्चे की शिक्षा स्तर में सुधार का प्रयास 

Pratham summer camp Panna MP 2022


शाहनगर (पन्ना) - शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली आग्रिणी संस्था प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन भोपाल द्वारा ग्रीष्मकालीन समय में अपने नवाचार के माध्यम से ग्रामीण बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए कार्य किया जा रहा है
।  पिछले 2 वर्षों में लम्बे कोरोनाकाल के दौरान बच्चों की शिक्षा काफी प्रभावित हुई है  बच्चों में पढ़ाई का रुझान को और अधिक सशक्त हो सके इसलिए प्रथम कार्यकर्ता घर-घर जाकर अभिभावकों, माताओं, समुदाय से संपर्क कर  बच्चों की शिक्षा में मदद करने के लिए जागरूक कर रहे है  इस लम्बे गेप के बाद प्रभावित हुई शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए जिला पन्ना में समर कैंप के माध्यम से बच्चों को बुनियादी दक्षता प्रदान करने का कार्य चल रहा है  ब्लॉक शाहनगर के लगभग 190 गाँव मे समर कैम्प का आयोजन किया जाएगा । इस समर कैंप में बच्चों की बुनियादी भाषा एवं बुनियादी गणित के स्तर में सुधार लाने के लिए कार्य किया जा रहा है  कैंप के संचालन के लिए गांव के ही युवा साथीयों को स्वयंसेवकों के रूप में प्रशिक्षण दिया जा रहा है व प्रथम संस्था के मार्गदर्शन में कैम्प संचालित किए जा रहे है 


स्वयंसेवकों द्वारा समर कैम्प में कक्षा 4 से कक्षा 6 के बच्चो के साथ प्रतिदिन । से 2 घंटे भाषा एवं गणित विषय की दक्षता के लिए अपने मोहल्ले/गाँव में बच्चों के साथ “सीखने की सामूहिक गतिविधियों” द्वारा कैंप संचालित किये जा रहे है, ताकि जिन बच्चो को पढ़ने-लिखने में परेशानी हो रही है उनकी बुनियादी भाषा एवं गणित की दक्षता को मजबूती प्रदान की जा सके । प्रथम संस्था के जिला समन्वयक राजेन्द्र सोनी व ब्लॉक समन्वयक आयुष नागर के मार्गदर्शन में ब्लाक टीम अनूप कोलारे, विदेश दहिया, सौरभ पाठक, संजय रजक, जगत सिंह, अनिल दाहायत, पूजा खाम्बरिया, अजिता पटेल द्वारा कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ