छिन्दवाड़ा - कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन छिंदवाड़ा को राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा शनिवार को स्वस्थ शिविर एवं छत्रपति शिवाजी जयंती के पावन अवसर पर कोरोना काल में निःस्वार्थ मानव सेवा के कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि संरक्षक शमीम फिरोज थोबनी, अखिलेश प्रताप सिंह, संस्थापक एवं अध्यक्ष हेमलता महेश भावरकर,उपाध्यक्ष श्री गुंजन जैन,मनीष विश्वकर्मा,कोषाध्यक्ष मनीष कुशवाहा,सचिव हरीश नागले,मनीष शर्मा,संजय सतीजा,नवीन साहू,खुशी पवार,आराधना शुक्ला,महिला संगठन के मार्गदर्शन में कपड़ा बैंक कलेक्शन प्रभारी श्री सोनू पाटिल, श्री ओम बरसिया को प्रसस्ती पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
हमारे इंसान होने की जो कीमत हमे जीवन भर सत्कर्म करके पूरी करनी होती है वह आप अपनी टीम के साथ यह कीमत प्रकृति और परमात्मा के नजरो मे तो चुकाने का सतत कार्य करते आ रहे है, कपड़ा बैंक की सफलता में सभी टीम के सदस्यों का जज्बा एवं सहयोग शामिल है । शनिवार को राष्ट्रीय हिंदू सेना शाखा छिन्दवाड़ा द्वारा आयोजित स्वस्थ शिविर एवं छत्रपति शिवाजी जयंती के पावन अवसर पर एवं सम्मान समारोह में उत्कृष्ट समाजसेवा कार्य के लिए शिविर व कोविड टीकाकरण कार्यों में समर्पण एवं सेवा भाव से सच्चीं मानव सेवा की मिशाल के लिए प्रसस्ती पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l सेवा सहयोग संगठन कपड़ा बैंक को कोरोना महामारी संकट काल में छिन्दवाड़ा जिले के असहाय, निर्धन, विकलांग, कोरोना पीड़ित मरीज एवं निराश्रित महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण, रक्तदान, स्वास्थ्य सम्मानित भी किया गया है ।
0 टिप्पणियाँ
Thanks for reading blog and give comment.