पंचायत-मनरेगा मेट महासंघ द्वारा स्वागत - सम्मान समारोह का आयोजन

पंचायत-मनरेगा मेट महासंघ द्वारा स्वागत - सम्मान समारोह का आयोजन

पंचायत-मनरेगा मेट महासंघ द्वारा स्वागत - सम्मान समारोह का आयोजन

छिन्दवाड़ा- रविवार संध्या 6 बजे पूजा लॉन परासिया रोड छिंदवाड़ा में पंचायत मनरेगा मेट महासंघ द्वारा माननीय सांसद विवेक बंटी साहू का स्वागत - सम्मान समारोह बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गाया। कर्मचारी संघ के जिला समन्वयक बाला सातनकर द्वारा बताया गया कि मनरेगा मेट ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना भारत वर्ष में 2006 से लागू हुई हैं किन्तु छिंदवाड़ा जिला में वर्ष 2007 - 2008 से लागू हुई जब से प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्य कराए जाने के लिए श्रमिक प्रमुख "मेट" को रखा गया हैं जो मनरेगा के अंतर्गत निर्माण कार्य में कार्यरत मजदूरों से कार्य करवाता हैं एवं उनकी हाजरी मस्टर रोल में भरता हैं । इनकी संख्या प्रत्येक ग्राम पंचायत में मजदूरों की संख्या के अनुपात में हैं ।  एक ग्राम पंचायत में लगभग 3 से 5 मेटो की संख्या हैं । प्रद्धुम जावरकर जिला मीडिया प्रभारी द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा हमारी समस्याओं को सांसद महोदय के समक्ष रखा गया है । सांसद महोदय द्वारा समारोह में दूर दराज ग्रामीण अंचल गांव पंचायत से छिंदवाड़ा पहुंचे हजारों की संख्या में मेट भाई और बहनों का आभार व्यक्त किया इसके बाद मेटो के लिए जिले सदैव अपने सांसद का दरवाजा खुला रहना बताया गया हैं । जल्द ही जिला कलेक्टर से मिलकर मनरेगा मेट को अर्धकुशल श्रमिक का दर्जा दिलाए जानें एवं मुख्यमंत्री जी से मिलकर आपके भविष्य सुरक्षित करने का आश्वासन दिया। समारोह में मुख्यातिथि सांसद विवेक बंटी साहू के साथ विशिष्ठ अतिथि प्रकाश साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद राजपूत, जिला कर्मचारी समन्वयक बाला साहेब सातनकर उपास्थित थे। मनरेगा मेट महासंघ से जिला छिंदवाड़ा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष हरसूल जी, सचिव धनीराम, कोषाध्यक्ष भोलूजी, सह सचिव संजयजी , संघ संरक्षक श्रीमती साधना कहार, मीडिया प्रभारी प्रद्युम जावरकर तथा साथ ही जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, अजय विश्वकर्मा, अमीन खान, राजेश कहार, गजेंद्र,  किशोर व ब्लॉक कार्यकारिणी राजनंदिनी, हीराबाई, स्वाति विश्वकर्मा, दीपक, राजकुमार, जितेंद्र सोनी तथा छिंदवाड़ा जिले के सभी मेट साथीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ