नुन्हारिया मेहरा सकल समाज जनपरिषद की बैठक सम्पन्न

नुन्हारिया मेहरा सकल समाज जनपरिषद की बैठक सम्पन्न

नुन्हारिया मेहरा सकल समाज जनपरिषद की बैठक सम्पन्न

परासिया- नुन्हारिया मेहरा समाज की बैठक परासिया परासिया में आयोजित की गई। चांदामेटा स्थित सामाजिक भवन के लिए आवंटित भूमि में समाजिक भवन निर्माण कार्य को मुर्त रूप प्रदान करने के लिए आवश्यक रूप से चर्चा की गई एवं सामाजिक भवन निर्माण में जन भागीदारी एवं सहयोग से कार्य को विस्तार किये जाने हेतु आवश्यक निर्णय लिए गए।

समाज उत्थान में जब सहभागिता हेतु घर-घर चलो समाज जोड़ों महासंपर्क यात्रा का संचालन किया जाना प्रस्तावित किया जाना तय है, जिसकी रूपरेखा प्रथक से जारी की जावेगी।

बैठक में श्कुंवर वस्त्राणे को राष्ट्रीय प्रमुख सलाहकार एवं, श्री राजकुमार भावरकर को राष्ट्रीय समन्वयक, श्याम कोलारे भोपाल को राष्ट्रीय मीडिया एवं प्रचार -प्रसार प्रभारी मनोनित कर मनोनय पत्र प्रदान किया गया। 

बैठक में मुख्य रूप से विनोद बुनकर राष्ट्रीय अध्यक्ष, विजय बुनकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, दिनेश भावरकर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, गणेश खातरकर संरक्षक सदस्य,  बाला सातनकर महासचिव एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार भावरकर, कोमल भावरकर एवं श्याम कोलारे उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ