कपड़ा बैंक बना ग्रामीणों का सहारा, गर्म कपड़े पाकर खुश हुए छिंदी (तामिया) के ग्रामीण- Kapda Bank Chhindwara

कपड़ा बैंक बना ग्रामीणों का सहारा, गर्म कपड़े पाकर खुश हुए छिंदी (तामिया) के ग्रामीण- Kapda Bank Chhindwara

कपड़ा बैंक बना ग्रामीणों का सहारा, गर्म कपड़े पाकर खुश हुए ग्रामीण

छिन्दवाड़ा (तामिया) - कहते है मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है, मानव सेवा के लिए यदि समाज के लोग सामने आते है तो समाज अपने आप में सम्रद्ध एवं खुशहाल होता है l हमारे आसपास हर प्रकार के लोग रहते है जिसमे कुछ साधन संपन्न है तो कुछ आभावग्रस्त l समाज का एक ऐसा भी तबका है जो मूलभूत सुविधाओ के लिए संघर्ष करता नजर आ जाएगा l इन जरुरतमंदों की आवश्यकतानुसार मदद करने का एक अल्प प्रयास जिला की जानीमानी समाज सेवी संस्था सेवा सहयोग संगठन की कपड़ा बैंक टीम कर रही है l 

गत दिवस कपड़ा बैंक छिंदवाड़ा एवं चौरई टीम द्वारा छिन्दवाड़ा जिले के तामिया विकासखंड का गाँव जो पातालकोट के समीप स्थित ग्राम छिंदी में दिन गुरुवार को कड़कती ठंड से बचने के लिए जरूरतमंद लोगो के लिए 125 बोरो में लगभग 5000 से अधिक जोड़ी कपड़े, साड़ियां, बच्चों के कपड़े, ऊनि, जर्सी, ठंड के कपड़े, जूते-चप्पल, खिलौने, कम्बल आदि को  छिन्दी व इसके आसपास के गाँव के ग्रामीणों को वितरित किये गए । मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि कपड़ा बैंक का यह सिलसिला काफी वर्षों से निरंतर चला आ रहा है l इस सेवा कार्य के लिए कपड़ा बैंक की टीम एवं स्वयंसेवक जरूरतमंद क्षेत्रो में आवश्यकतानुसार सेवा स्वरुप निःशुल्क कपड़े वितरण करते है l 

कपड़ा बैंक राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमलता महेश भावरकर के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में राष्ट्रीय सह-सचिव, जिला कलेक्शन प्रभारी सोनू विनोद पाटिल, अध्यक्ष छिंदवाड़ा ललिता मनी सरवैया, संस्था संरक्षक उर्मिला पाल, शशि मस्तकर के सहयोग से डॉ सविता चौरे द्वारा ग्रामीणों का निःशुल्क ईलाज किया गया जिसमें दवाईया संजय मेडिकल चौरई द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। सेवा कार्य में विशेष सहयोगी दिनेश अग्रवाल, ओम बरासिया, ब्लॉक अध्यक्ष चौरई स्वाति श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष दीपा राय, सचिव कमलेश धेनुसेवक, सह सचिव राधा मालवी, संरक्षक साधना ओकटे, प्रबंध अधिकारी सोनम नेमा, शुभचिंतक आशिया वर्मा, सुषमा पांडे , दुर्गेश राजपूत, दिलीप मालवी, नीतू कहार, रमा सावले, सिंधु राय, अयोध्या वर्मा, साक्षी सावले, पलक पटेल, रीना लोखंडे, उर्मिला सोलबड़े, सुकून राजपूत, राम सांवरे, सरपंच (छिंदी) शिववती सवेरे, सचिव मिरशा परतेती, पत्रकार फरमान खान फिरोज मंसूरी, रवि आदि के सहयोग से जरूरतमन्दों को कड़कड़ाती ठंड के बचाव के लिए गर्म कपड़े, कम्बल आदि वितरित किये गए l गर्म कपडे पाकर ग्रामीणों को ख़ुशी का ठिकाना न रहा, कपड़े पाकर सभी को ठण्ड से बचने का सहारा मिला, सभी ने कपड़ा बैंक की टीम का आभार माना एवं एक सेवा कार्य की सराहना की l




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ