श्रीराम भक्तो की भोजन एवं निःशुल्क स्वस्थ शिविर की व्यवस्था संभालेगा कपड़ा बैंक

श्रीराम भक्तो की भोजन एवं निःशुल्क स्वस्थ शिविर की व्यवस्था संभालेगा कपड़ा बैंक


श्रीराम भक्तो की भोजन एवं निःशुल्क स्वस्थ शिविर की व्यवस्था संभालेगा कपड़ा बैंक

छिन्दवाड़ा- कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन जिला छिंदवाड़ा (म.प्र.) की इंडियन काफी हाउस छिंदवाड़ा में मीटिंग आयोजित की गई थी! चौरई में होने वाली राम कथा के विषय पर चर्चा की गई जिसमे विशेष रूप से पधारे डॉ मीरा पराड़कर द्वारा 20 सिंतम्बर से 28 सितंबर होने वाली राम कथा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉ.मीरा पाडरकर, डॉ. अनिल सूर्यवंशी, डॉ.सोहेल खान, डॉ.मनीष कुशवाहा, डॉ. ठाकुर, डॉ. नरेंद्र सोनी, डॉ. राम अंगगोरिया, डॉ. सविता चौरे, डॉ. अर्चना लोखंडे, डॉ. लतिका मंडलोई जी के द्वारा कपड़ा बैंक के तत्वाधान में निःशुल्क स्वस्थ शिविर एवं कपड़ा बैंक के पदाधिकारियों द्वारा भोजन व्यवस्था पर सहमति बनी। जिसमें संरक्षक श्रीमती उर्मिला पाल जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती हेमलता महेश भावरकर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनीष कुशवाहा जी, राष्ट्रीय सलाहकार अलका नीरज शुक्ला जी, जिला अध्यक्ष ललिता मनी सरवैया जी, यूथ कपड़ा बैंक अध्यक्ष रेशमा खान विशेष अतिथि डॉक्टर मीरा पराड़कर की उपस्थिति में संगठन को मजबूत कर कपड़ा बैंक के विस्तार के बारे में चर्चा की गई। जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि डॉ मीरा पराड़कर, उर्मिला पाल, ललिता मनी सरवैया, रेशमा खान द्वारा भंडारा भोजन हेतु अन्नदान की घोषणा की गई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ