कपड़ा बैंक की प्रेरणा से गरीब एवं जरूरतमन्द बच्चों के साथ बिताया जन्मदिन

कपड़ा बैंक की प्रेरणा से गरीब एवं जरूरतमन्द बच्चों के साथ बिताया जन्मदिन


छिंदवाड़ा- कपड़ा बैंक की सेवा बने स्वभाव की भावना से प्रेरित होकर देशभक्ति जनसेवा के जुनून के साथ मयंक शर्मा मध्यप्रदेश पुलिस सामाजिक सेवा कार्य में अपना योगदान समय-समय पर देते रहते हैं ।आज उनकी प्रेरणा से सोनम मयंक शर्मा चौरई का जन्म दिवस जरूरतमंद बच्चों के साथ केक स्वल्पाहार एवं गिफ्ट देकर प्रसन्नता और खुशी के साथ मनाया गया। 

बच्चों ने गिफ्ट पाकर बच्चे की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। इस पुनीत पावन अवसर पर कपड़ा बैंक संस्थापक हेमलता महेश भावरकर के मार्गदर्शन में महिला विंग से ब्लॉक अध्यक्ष स्वाति श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष दीपा राय, सचिव कमलेश धनु सेवक, सहसचिव राधा मालवीय, परम शुभचिंतक नीति सोनी, ममता सोनी, राजूल जैन, साधना ओकटे, साक्षी जैन, शक्ति यादव, ब्लॉक अध्यक्ष पुरुष विंग श्री कमलेश कौलारे, उपाध्यक्ष दीपू शर्मा, प्रभारी हरीश महेश्वरी, राकेश जंगेला, सूरज राजपूत, भानु प्रताप यादव, मनीष साहू, शेख बाबू खा, दुर्गेश कहार की उपस्थिति में जन्मदिवस प्रसन्नता के साथ मनाया गया । जिला मीडिया प्रभारी  श्याम कौलारे ने बताया कि मयंक एवं सोनम शर्मा जी को जरूरतमंद बच्चों के जन्मदिवस के पलों की खुशी आगे भी मानने का संकल्प लिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ