गर्मी की छुट्टी में समर कैंप के माध्यम से शिक्षा में सुधार का प्रयास, दिया गया समाजकार्य छात्रों को प्रशिक्षण
डिंडोरी- मुख्यमंत्री सामुदायिक कौशल विकास योजना अंतर्गत समाज कार्य में अध्यनरत छात्र गर्मी की छुट्टी के दौरान कक्षा 6वीं के बच्चों को समर कैंप के माध्यम से माह मई से जून में करेंगे बुनियादी पढ़ने, समझने और अंक गणितीय सुधार । प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद डिंडोरी के सहयोग से जिला में समर कैंप का आयोजन किया जाएगा जिससे बच्चो में बुनियादी पढ़ने, समझने और अभिव्ययक्ति सुधार के लिए कार्य किया सके। समर कैंप के संचालन के लिए मुख्यमंत्री सामुदायिक कौशल विकास योजना अंतर्गत अध्यनरत समाज कार्य के छात्र अपने-अपने गाँव के बच्चों की शिक्षा के लिए प्रयास करेंगे l
समर कैंप अभियान मे गर्मी की छुट्टियों में पाँचवीं से छठी में जाने वाले बच्चों की बुनियादी पढ़ने और अंकगणितीय कौशल को मज़बूत किया जाएगा ताकि बच्चे कक्षा 6 में तैयारी के साथ पहुँचें। जिला के हर गाँव से लोगो को इस अभियान में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। समर कैम्प के अंत तक सभी बच्चे सरल पाठ को धाराप्रवाह और समझ की बढ़ोतरी के प्रयास से कार्य किया जा रहा है इस कैंप में मौखिक एवं लिखित रूप में अपने विचारों को अभिव्यक्त बेसिक गणित की कुछ गतिविधियाँ पढ़ने और उससे संबंधित गतिविधियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
स्वयंसेवक जो अभियान का हिस्सा होंगे, उन्हें “शिक्षा-के-बदले-शिक्षा” कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा। डिजिटल रेडिनेस कोर्स और प्राथमिक उपचार (First Aid) कोर्स के माध्यम से उन्हें कुछ नए कौशल सीखने का अवसर मिलेगा। ये दोनों कोर्स डिजिटल माध्यम से पहुँचाए जाएँगे । इसके लिए रविवार को प्रथम चरण में ब्लाक बजाग, करजिया और मेहदवानी के छात्रों को प्रथम संस्था जिला डिंडोरी प्रभारी विदेश कुमार एवं डॉ बरखा सक्सेना, रमेश वर्मा के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया l
समाज कार्य में अध्यनरत छात्रों को ग्रामीण बच्चों को शिक्षा से जुड़ने का एक अवसर के रूप में समर कैंप का संचालन करेंगे l पहले चरण में तीनो ब्लाक के करीब 75 गाँव तक समर कैंप का संचालन माह मई से प्रारंभ किया जाएगा l प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् की ब्लाक समन्वयक अंजू दुबे, सुशील ठाकुर, भानुप्रताप मरावी एवं मेंटर चिरोंजीलाल, देवेश, नितेश साहू, राजाराम धुर्वे साथ ही असर पूर्व मास्टर ट्रेनर नीरज तिवारी व सहयोगी पुष्पेन्द्र कुमार श्रीवास्तव का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ।
0 टिप्पणियाँ
Thanks for reading blog and give comment.