बाल गीत - मिलकर सीखें | Children's Song - Learn Together

बाल गीत - मिलकर सीखें | Children's Song - Learn Together

 बाल गीत -- मिलकर सीखे


आओ हम सब मिल कर सीखे
आओ हम सब करके देखें..........

नन्हे मुन्ने गांव के बच्चें
सीधे साधे मन के सच्चे
स्कूल जाते लगते अच्छे
कुछ पढ़ाई में है कच्चे।
आओ मिलकर उन्हें सिखाये
अक्षर का हम ज्ञान कराएँ।

आओ हम सब मिल कर सीखे
आओ हम सब करके देखें..........

कुछ नटखट है, कुछ शान्त है
कुछ न बोले, कुछ बाचाल है
कुछ सरारत के सरदार है
कुछ बड़े असरदार है।
आओ मिलकर उन्हें सिखाये
अक्षर का हम ज्ञान कराएँ।

आओ हम सब मिल कर सीखे
आओ हम सब करके देखें..........

इन बच्चों को हमे पढ़ाना
इन बच्चों को हमे लिखाना
जोड़ घटाना गुणा भाग है
कैसे सिखाना, बड़ा काम है
आओ मिलकर उन्हें सिखाये
अक्षर का हम ज्ञान कराएँ।

आओ हम सब मिल कर सीखे
आओ हम सब करके देखें..........

समर केम्प के हम सब साथी
छोटे नही है, हम बड़े है हाथी
गाँव-गाँव में पहुँच बनाये
सहज सरल तरीका अपनाये
स्कूल कॉलेज के वो बच्चे
पढ़े लिखे कुछ गाँव के अच्छे
आओ मिलकर उन्हें सिखाये
अक्षर का हम ज्ञान कराएँ।

आओ हम सब मिल कर सीखे
आओ हम सब करके देखें..........

.......…...............................................
रचनाकार
श्याम कुमार कोलारे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ