नुन्हारिया मेहरा समाज एवं भीम सेना के संयुक्त तत्वाधान में मनाई गई बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती,
छिन्दवाड़ा - नुन्हारिया मेहरा समाज छिन्दवाड़ा के द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की 132वी जयंती सृष्टि माता मंदिर नुन्हारिया मेहरा सामाजिक प्रांगण में धूमधाम से मनाई गई। नुन्हारिया मेहरा समाज के वरिष्ठ कार्यकता एव युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुमित भावरकर एवं युवा प्रकोष्ठ साथियों द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी छायाचित्र पर मालार्पण,पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए जय भीम के नारों से सामाजिक प्रांगण गुज उठा। तत्पश्चात समता बौद्ध से समस्त सामाजिक संगठनों के माध्यम से बाबा साहेब के अनुयायियों द्वारा आयोजित रैली का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया एवं जलपान की व्यवस्था की गई, नुन्हारिया मेहरा समाज के पदाधिकारी एवं भीमसेना के समस्त कार्यकताओं ने बड़ी संख्या में रैली में सम्मिलित होकर बाबा साहेब के नाम की उद्घोषणा करते हुए नगर भ्रमण किया । नुन्हारिया मेहरा समाज युवा कार्यकर्ता श्याम कुमार कोलारे ने बताया कि कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष सन्तोष वस्त्राणे, सचिव संजय मेहरा, कोषाध्यक्ष महेंद्र खातरकर, सहससिव सन्तोष मस्तकार, पूर्व सचिव राधेलाल भावरकर, कोमल भावरकर, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुमित भावरकर, मनीष भावरकर, शुभम परसनकर, विक्रम मेहरा, मिथलेश सोनू पटेलिया, आलेश बुनकर, पंकज भावरकर, अंकित सातनकर, आकाश आठनकर, मुकेश सरनकर, अर्जुन सोनारे, सतीश बागड़े, अंकित पटेलिया, ललित गजभिए, नेहा झरबड़े, लीला बर्वे, ममता, सोनाली सहित अनेक भीम सैनिक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Thanks for reading blog and give comment.