नुन्हारिया मेहरा समाज के वरिष्ठ सदस्यों की बैठक सम्पन्न Meeting of senior members of Nunharia Mehra Samaj concluded

नुन्हारिया मेहरा समाज के वरिष्ठ सदस्यों की बैठक सम्पन्न Meeting of senior members of Nunharia Mehra Samaj concluded


(S-teach info छिन्दवाड़ा)
समाज की सबसे बड़ी शक्ति होती है, उसके सदस्य l जो समाज अपने सामाजिक सदस्यों को एक धागा में पिरोकर उनके विकास की परिकल्पना करता है उससे समाज को एक उज्जवल दिशा प्राप्त होती है l आज देश में हर छोटे-बड़े सामाजिक संगठन अपने-अपने विकास की सोच को लेकर कार्य कर रहे है लेकिन कंही न कंही विचारों की एक बहुत बड़ी खाई उनके सर्वंगीर्ण विकास में बाधक है l आज हम सबको अपने बिखरे हुए समाज एवं एक मजबूत दिशा देने वाले हाथ को थामना होगा जिससे सभी एक ही दिशा में बहकर अपने जन सैलाब को तरक्की का सागर बना दे l सामाजिक वदलाब की इसी कड़ी को ध्यान में रखते हुए नुन्हारिया मेहरा समाज के सदस्यों द्वारा 26 मार्च 2023 को स्थानीय परासिया रेस्टहाउस में वरिस्ठ सदस्यों की उपस्थिति में समाज मे चल रही गतिविधियों पर विचार विमर्श किया गया और समाज में आगामी सामाजिक कार्ययोजनाओं पर विचार किया गया l इसी क्रम में सामाजिक कोर सदस्यों ने स्भथानीय भरतादेव पर्यटक स्थल चन्दनगाव में बैठक का आयोजन किया जिसमे सामाजिक विकास के मुद्दों पर गहन चर्चा एवं विचार मंथन किया गया l बैठक में विशेष रूप से सामाजिक सदस्य एस. पी. भावरकर, डी. एस. कोलारे, एम. पी. भावरकर, सुखदेव मस्तकार, संतोष वस्त्राने, मनीष भावरकर, लेखराम सातनकर, महेंद्र खातरकर, राजकुमार भावरकर , राधेलाल भावरकर,कोमल भावरकर आदि उपस्थित रहे l 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ