छिन्दवाड़ा - रविवार को राष्ट्रीय नुन्हारिया सकल समाज जनपरिषद के कोर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी उपयंत्री शिक्षा विभाग सालिकराम कोलारे के निवास स्थान मैगजीन लाइन परासिया मध्यप्रदेश में सामाजिक बैठक का अयोजन किया गया जिसमें मुख्यरूप से आगामी दो माह अप्रेल और मई में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और गुजरात राज्य की कार्यकारणी गठन पर विस्तार पूर्वक चर्चाकर निर्णय लिया गया l आगामी माह में 14 अप्रैल बाबा साहब अंबेडकर जयंती परासिया शहर में बड़े धूमधाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया l आगामी विधानसभा चुनाव में अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए भाजपा, गोडवाना, आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के लिए पैनल तैयार किया गया जो आगामी चुनाव मैदान में दावेदारी करेंगे l सभी ब्लाक, जिला और प्रदेश स्तर के नुन्हारिया मेहरा सामाजिक संगठन से आग्रह किया गया की सभी राष्ट्रीय जनपरिषद के साथ मिलकर कार्य करें ताकि समग्र सामाजिक विकास हो सकें l बैठक में मुख्यरूप से राष्ट्रीय जनपरिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद बुनकर, राष्ट्रीय महासचीव बाला सातनकर, उपाध्यक्ष विजय बुनकर, कोषाध्यक्ष दिनेश भावरकर, वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश बुनकर, सुमित भावरकर, गणेश खातरकर, सोनू झड़वड़े , विजय बुनकर सम्भावित विधानसभा प्रत्याशी एवं प्रबल दावेदार विधान सभा क्षेत्र परासिया एवं दुर्गा प्रसाद बुनकर सहसचिव एवं ब्लॉक कोषाध्यक्ष वरिष्ठ सामाजिक सदस्य संतोष झड़वड़े, रामकिशन कोलारे आदि समाजसेवी सदस्य उपस्थित हुए l
0 टिप्पणियाँ
Thanks for reading blog and give comment.