कपड़ा बैंक ने बांटे स्कूली बच्चों को गर्म स्वेटर व जैकेट्स / Kapda bank chhindwara

कपड़ा बैंक ने बांटे स्कूली बच्चों को गर्म स्वेटर व जैकेट्स / Kapda bank chhindwara




कपड़ा बैंक ने बांटे स्कूली बच्चों को गर्म स्वेटर व जैकेट्स

छिंदवाड़ा- कपड़ा बैंक शाखा चौरई सेवा सहयोग संगठन जिला छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश सेवा बने स्वभाव की भावना से जमीनी स्तर  पर कार्य करने वाली जिला की एक मात्र संस्था कपड़ा बैंक के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम हथनी में स्कूली बच्चों को गर्म स्वेटर जर्सी वितरण की गई। जिला में सर्दी का प्रकोप के कारण स्कूली बच्चों सबसे ज्यादा कष्टप्रद होता है । गरीब एवं असहाय परिवारो को यह काल बड़ा कष्टप्रद होता है, कारण की अभी भी बहुत से ऐसे परिवार है जिनके पास गर्म कपड़े, ओढ़ने के लिए कंबल आदि की कमी होती है , ऐसे में सभी इस परिस्थिति से जुझने के लिए संघर्ष करते नजर आते है। कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन ऐसे परिवार को चिन्हित कर उन तक गर्म कपड़े, कंबल, स्वेटर, गर्म बनियान आदि देकर मदद करता है। 

कपड़ा बैंक की संस्थापक हेमलता महेश भावरकर के मार्गदर्शन छिंदवाड़ा कलेक्शन प्रभारी सोनू पाटिल, संजय ठाकुर, नीलू निर्मलकर, स्वाति श्रीवास्तव, राधा मालवी, कमलेश धेनुसेवक, साधना ओकटे, दीपू शर्मा, कमलेश कोलारे, हरीश महेश्वरी, भानु प्रताप यादव, नीरज शर्मा, सरपंच संजय वैश, प्रिंसिपल मनोज शर्मा, मदन शर्मा, अनिल शर्मा दारा सिंह गौतम, हरिनारायण शर्मा, संजय उसरेट, प्रीतेश सिकरवार, मीना शर्मा, रोशनी दहिया, कृष्णा धुर्वे एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों की गरिमामई उपस्थिति एवं सहयोग से स्कूली बच्चों को स्वेटर जर्सी वितरण की गई। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ