नुन्हारिया मेहरा समाज विकास समिति का चुनाव को लेकर समाज मे एक उत्सव का माहौल

नुन्हारिया मेहरा समाज विकास समिति का चुनाव को लेकर समाज मे एक उत्सव का माहौल

नुन्हारिया मेहरा समाज विकास समिति का चुनाव को लेकर समाज मे एक उत्सव का माहौल 


छिंदवाड़ा जिले के लगभग 2000 गाँव में प्रत्येक गांव मे नुन्हारिया मेहरा समाज के लोगो ने कोरोना काल के चलते बहुप्रतीक्षित सामाजिक संघठन चुनाव को लेकर वरिष्ठ जनो के साथ-साथ युवाओं, महिलाओं में काफी उत्साह है l जब से नुन्हारिया मेहरा समाज विकास समिति ने चुनाव का आगाज किया तभी से समाज में सदस्यता ग्रहण करने की होड़ सी लगी रही है l किसी ने ऑनलाइन तो किसी ऑफलाइन माध्यम से सदस्य बनकर आगामी 13 नवम्बर 2022 को होने वाले चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन किया l

सामाजिक वरिष्ठ कार्यकर्त्ता कोमल भावरकर कहते है कि “मुझे गर्व है कि मैंने ऐसे समाज मे जन्म लिया जो आजादी के पूर्व 1940 से हमारे समाज का सामाजिक संघठन समाज के उत्थान को लेकर काम कर रहा है” पिछले कई वर्षों में सामाजिक कार्य को लेकर संगठन कार्य कर रहा है l नुन्हारिया समाज जो कि मुख्यतः छिन्दवाड़ा में बाहुल्य जनसंख्या में निवासरित है एवं इसका मुख्य आबादी छिन्दवाड़ा, परसिया, मोहखेड़, चौरई, जुन्नारदेव आदि ब्लाक के गाँव में निवास करती है l समाज कार्यों के साथ सब जुड़कर समाज विकास में अपनी सहभागिता निभाने के लिए सामाजिक बंधुगण की अच्छीखासा उत्साह देखने को मिल रहा है l


समाज के वरिष्ठ सदस्य सिरपत सरनकर ने बताया कि नुन्हारिया समाज से राजनीतिक क्षेत्र में परासिया विधानसभा क्षेत्र से छिंदवाड़ा जिले में पहली बार भारतीय जनता पार्टी का झण्डा गाड़ने वाले नुन्हारिया मेहरा समाज से डॉ रामजी मस्तकार 2 बार के विधायक रहे। 

नुन्हारिया मेहरा समाज की बहुमुखी प्रतिभा" जिला के विभिन्न क्षेत्रों में ही नही अपितु राज्य के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर में भी प्रतिनिधित्व किया है l

13 तारीख को नुन्हारिया मेहरा समाज की प्रांतीय समिति के चुनाव की अंतिम तैयारी पूर्ण कर ली गई एवं समाज में प्रदेश के विभिन्न जिलों से सदस्य अपना सामाजिक नेता का चुनाव करेंगे l चुनाव में नामांकन फार्म भरने की अंतिम तारीख दिनांक 5 नवंबर तक सभी पदों के लिए नामांकन भरा गया l 6 तारिख को फार्म वापिस लेने की समय सीमा निर्धारित थी l अंतिम चरण में नुन्हारिया मेहरा समाज विकास समिति छिन्दवाड़ा चुनाव उम्मीदवार की सूची में अध्यक्ष पद के लिए अतरलाल कोलारे एवं रामराव आठनकर, उपाध्यक्ष पद के लिए सँतोष वस्त्राणे(उमाशंकर) एवं सुरेश बुनकर( सातनकर), सचिव पद के लिए निर्विरोध संजय मेहरा, सहसचिव पद के लिए रामसेवक आठनकर एवं संतोष मस्तकार, कोषाध्यक्ष पद के लिए महेन्द्र खातरकर एवं गणेश बुनकर का नामांकन है जो कि आगामी चुनाव में अपनी-अपनी जीत के लिए मैदान में उतरेंगे l 13 तारीख के बाद ही पता चलेगा चुनावी ऊंट किस करवट बैठता है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ