श्रीमति निर्मला घेई बनी कपड़ा बैंक की संरक्षक सदस्य
छिन्दवाड़ा - कपड़ा बैंक , सेवा सहयोग संगठन जिला छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश के संरक्षक फिरोज शमीम थोबानी की अध्यक्षता में (जिला अध्यक्ष) हेमलता महेश भावरकर (उपाध्यक्ष) मनीष विश्वकर्मा जी गुंजन जैन जी (सचिव) हरीश नागले जी (कोषाध्यक्ष) मनीष कुशवाहा (कलेक्शन प्रभारी) सोनू पाटिल, ओंम बारसिया (विशेष सदस्य) महेश शर्मा जी संजय सतीजा जी आराधना शुक्ला जी ललितामनी सरवैया की सहमति से जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि श्रीमति निर्मला घेई को कपड़ा बैंक की संरक्षक बनाया गया। संरक्षक महोदया ने कहा मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। आप सबके सहयोग से सेवा कार्यों में सहभागिता का पूर्ण प्रयास करूंगी, कपड़ा बैंक के लक्ष्य एवं सिद्धांतों अनुसार निष्ठा पूर्वक कार्य करने का आश्वासन दिया। सभी को आभार साथ-साथ समर्पित सहयोग से कार्य करने का सहमती दी और प्रेमपूर्वक समाज हित में हृदय से,निस्वार्थ भाव से काम करने की बात कही ।
0 टिप्पणियाँ
Thanks for reading blog and give comment.