एक जन्मदिन ऐसा भी – कपड़ा बैंक चौरई (A birthday like this too – Kapda Bank Chaurai)
-अप्रैल 09, 2022
एक जन्मदिन ऐसा भी – कपड़ा बैंक चौरई
गरीबों के संग केक काटकर मनाया जन्मदिन की खुशियाँ, अनेक स्थानों में लगवा दिए पानी के प्याऊ
कपड़ा बैंक के सेवा बने स्वाभाव की थीम पर अपने मुकाम की ओर बढ़ रहा है , इस थीम का पालन न केवल कपड़ा बैंक के कार्यकर्ता वल्कि इससे जुड़े समस्त स्वयंसेवक भी अपने जीवन में अपनाने लगे है l अपने सेवा भाव के कार्यों से पहचाने जाने वाला कपड़ा बैंक अपनी हर खुशियों को गरीबो एवं जरुरतमंदों के साथ साँझा करते है एवं अपनी खुशियों में दीन दुखियों को शामिल करते है l इसी को चरितार्थ करते हुए कपड़ा बैंक शाखा चौरई के अध्यक्ष मोनू पवार एवं रीवांश माहेश्वरी के जन्मदिन को यादगार करने एवं सेवा से खुशियाँ बटोरने के लिए सामुदायिक अस्पताल चौरई, तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालय चौरई में आम जनों के लिए पानी के प्याऊ एवं पक्षियों के भोजन-पानी की व्यवस्था की गई। साथ ही गरीब जरूरतमन्दो के बीच पहुँचकर साथ मिलकर केक काटकर खुशियाँ बनाई गई । सेवा के इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए साथी अंशुल, अंकित, सुलेखा, अंशिका माहेश्वरी एवं मनीष मिथलेश मालानी के विशेष सहयोग से खुशियो के साथ-साथ बच्चों को शिक्षा से जोड़ने एवं प्रोत्साहन हेतु कंपास, पेन, पेंसिल का वितरित किया गया।
जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि श्री अंशुल, अंकिता को अपने बेटे और दादी सुलेखा माहेश्वरी को गरीब जरूरतमंदों के बीच जन्मदिन मनाकर अद्भुत अनुभव रहा जो शायद आज कल देखने को नही मिलता। कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन संस्थापक हेमलता महेश भावरकर के मार्गदर्शन में मोनू पवार,माहेश्वरी,मालानी परिवार को जरूरतमंद लोगों के साथ खुशियां बांटने के लिए कपड़ा बैंक की पूरी टीम द्वारा केक,चॉकलेट,बिस्कुट, नास्ता एवं फल वितरण कर मनाया गया। जन्मदिन के इस अद्भुत आयोजन एवं कार्यक्रम में विशेष रूप से मोनू पवार, अंशुल अंकिता महेश्वरी, मनीष मिथिलेश मालानी, नीलू निर्मलकर, राधा मालवीय, दीपा राय, योगिता परिहार, स्वीटी श्रीवास्तव, नीति सोनी, राजलू जैन, दीपू शर्मा, मिंटू साहू, सूरज राजपूत, हरीश महेश्वरी, राकेश जांघेला, भानु प्रताप यादव, मोनू पांडे, गोलू एवं अन्य साथी गण का उपस्थिति एवं सहयोग रहा ।
0 टिप्पणियाँ
Thanks for reading blog and give comment.