गरीब बस्ती में केक काटकर मनाया गया कपड़ा बैंक संस्थापक महेश भावरकर का जन्मदिन

गरीब बस्ती में केक काटकर मनाया गया कपड़ा बैंक संस्थापक महेश भावरकर का जन्मदिन

कपड़ा बैंक सदस्यों ने जन्मदिन पर कम्बल एवं मिठाई बाटकर मनाई खुशियाँ


छिन्दवाड़ा - कपड़ा बैंक “सेवा सहयोग संगठन” के सस्थापक एवं संरक्षक महेश भावरकर को जिला में समाजसेवक के रूप में जाना जाता है l समाज में गरीब, असाहयों एवं जरुरतमंदों की निःस्वार्थ सेवा का कार्य इसका स्वभाव है l अपनी खुशियों में गरीब लोगो को सारिख करना एवं खुशियों को साँझा करना के एक आत्मसंतोष अहसास करना इनका स्वाभाव है l कई लोग अपना जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए महगे रेस्टोरेंट, पार्क, होटल आदि में बड़े खर्चे कर मानते हैl वहीं इसके विपरीत कपड़ा बैंक संरक्षक महेश भावरकर ने अपना जन्मदिन गरीब लोगो के साथ उनकी बस्ती में मनाया l वही इन्होने अपना जन्मदिन का केक कटा एवं बस्ती के लोगो को केक खिलाकर खुशियाँ बाटी l कपड़ा बैंक मुख्यालय छिन्दवाड़ा में अध्यक्ष हेमलता भावरकर ने केक काटकर जन्मोत्सव मनाया और गरीब जरूरतमंदों को कम्बल एवं मिठाईयाँ वितरित की गई l   

महेश भावरकर जी का कहना है कि “सेवा बने स्वाभाव” की थीम का मुख्य उद्देश है कि कोई भी गरीब, असहाय दुखी न होl उनकी सेवा भी ईश्वर सेवा है l गरीब लोगो की सहयता कर एवं उनकी सहयता में उन्हें एक अजीब का सुकून एवं शक्ति प्राप्त होती है l कपड़ा बैंक के सदस्य एवं सहयोगी समर्थको जन्मदिन की बधाई दी एवं लोगो की सेवा का संपल्प लिया l     


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ