उमरेठ(परासिया)- दीपावली में सभी के घर सुख एवं समृद्धि आये, इस हेतु रिया संस्था के द्वारा राशन किट का वितरण किया गया। दीपावली में अन्न दान का विशेष महत्व होता है। कोई परिवार भोजन से पीड़ित न रहे, माता लक्ष्मी सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाएँ रखे, इस भाव के साथ रिया कल्याण एवं शिक्षा समिति, पाठाढाना चन्दनगांव छिन्दवाड़ा द्वारा उमरेठ पंचायत के विधवा, असहाय, गरीब एवं अतिगरीब परिवारो को राशन किट का वितरण किया गया।
संस्था अध्यक्ष डॉ रामराव आठनकर द्वारा उपस्थित लोगों का तापमान एवं ऑक्सीजन लेवल जाँच किया गया एवं स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गई। इस कार्य मे उमरेठ पंचायत सरपंच धरम पवार, संगीता उवनारे, योगेश टेकाम, कमलेश विश्वकर्मा, अरुण पवार, बहिमा, नुन्हारिया मेहरा बुनकर समाज परासिया अध्यक्ष विजय बुनकर, संरक्षक विनोद बुनकर, राकेश बघेल टीआई उमरेठ की उपस्थिति एवं सहयोग से जरूरतमंद लोगों को राशन किट का वितरण किया गया।
0 टिप्पणियाँ
Thanks for reading blog and give comment.