भोपाल- कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन जिला छिंदवाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक हेमलता महेश भावरकर के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा जिले के सभी विकासखण्ड एवं अन्य जिलों में जरूरतमंदों के लिए मददगार की भूमिका में निरंतर निःस्वार्थ भावना से सेवा कार्य किया जा रहा है। निःस्वार्थ सेवा कार्य के लिए युनाइटेड हेल्थ एक्सीलेंस अवार्ड में लखनऊ, कानपुर, दिल्ली, झांसी, झारखंड, कलकत्ता, छिंदवाड़ा, नागपुर, पूना, मुंबई, उत्तरप्रदेश, बैतूल, दक्षिण अफ्रीका सभी जगह के डाक्टर और भोपाल शहर सीएमएचओ मेडिकल कॉलेज डीन रिटायर मेडिकल कॉलेज तिवारी जी, जैन साहब द्वारा कपड़ा बैंक संस्था को गांधी मेडिकल कालेज भोपाल आडिटोरियम में सम्मानित किया गया। जिले में गरीबों एवं जरूरतमंदों की सहायता के लिए सेवा सहयोग संगठन के माध्यम से “कपड़ा बैंक” संचालित किया जा रहा है । कपड़ा बैंक जन सहयोग से चलने वाला एक मुहीम है जो लोगो की बुनियादी मदद के लिए परिवद्ध है । कपड़ा बैंक ने शहर में अनेक कलेक्शन पॉइंट बनाये है जहां लोग कपड़े लाकर देते हैं । हमने देखा है बहुत से लोगो के पास ऐसे कपडे होते है जो उनके लिए अनुपयोग होते है ऐसे में लोग उसे फेक देते है। परन्तु यही कपडे किसी गरीब और जरुरतमंदों के लिए खुशी का सहारा बन सकती है l कपड़ा बैंक ऐसे कपड़ो का संग्रहण कर जरूरतमंदों तक पहुँचाता है। यतार्थ सत्य निःस्वार्थ सेवा कार्य के लिए कपड़ा बैंक के समस्त सदस्य गण शुभ चिंतकों ने कपड़ा बैंक के कार्यों के सराहना किये।
0 टिप्पणियाँ
Thanks for reading blog and give comment.