रिया कल्याण एवम शिक्षा समीति और सत्यम पॉली क्लीनिक उमरेठ के द्वारा आज उमरेठ में आयोजित निशुल्क स्वास्थ शिविर में क्षेत्र के गरीब एवं वनवासी भाईयो और बहनों को स्वास्थ सेवा प्रदान की गई।
जिसमें करीब 140 लोगों का स्वास्थ परिक्षण डॉ भूपेंद्र सिंह भलावी एवम डॉ रामाराव आठनकर एवम दांतों की जांच डॉ बकुल कुमार बेलिया द्वारा किया गया। स्टॉफ में डॉ रामाराव आठनकर , डॉ भूपेंद्र सिंह भलावी एमडी मेडिसिन, डॉ बकुल कुमार बेलिया दंत रोग विशेषज्ञ, सुकेश मालवीय जी, अनामिका चंद्रवंशी स्टॉफ नर्सज़ खुशी चंद्रवंशी स्टॉफ नर्स ने शिविर में निशुल्क स्वास्थ परामर्श एवम दवाई का वितरण किया गया। साथ ही संस्था द्वारा संचालित गतिविधि के बारे में बताया गया।
0 टिप्पणियाँ
Thanks for reading blog and give comment.