छिंदवाड़ा- कपड़ा बैंक की मुख्य थीम सेवा बने स्वभाव की भावना से प्रेरित होकर कपड़ा बैंक के सदस्य गर्वित पिता तारण कुमार जैन एवं कैरव पिता प्रद्युम्न जैन के जन्मदिन के अवसर पर गरीब जरूरतमन्दो के बीच में केक काटकर मनाया गया।
जन्मदिन के शुभ अवसर पर जरूरतमन्दो को शिक्षा हेतु प्रेरित करने के लिए कम्पास, पेन, पेंसिल वितरण किया गया। साथ ही केक नास्ता बलून इत्यादि सामग्री भेंट की गई। कपड़ा बैंक संस्थापक हेमलता महेश भावरकर के मार्गदर्शन में सुभाष जैन, संतोष जैन, तारण जैन, प्रदुम जैन, अजय जैन, लक्ष्मी जैन, पिंकी, ऋषिका, आयुषी, ऋषिका, रिमझिम, जूही गर्वित, आरव जैन एवं कपड़ा बैंक चौरई अध्यक्ष मोनू पवार दीपू शर्मा, गोलू मंशुरी, सूरज राजपूत, भानु यादव, राजेंद्र चौरिया, मदन डेहरिया, हरीश महेश्वरी, राकेश जंघेला, शंकर साहू, अज्जू चौहान एवं लावनगुड़ी आदि की उपस्थिति में अति हर्ष उल्लास से मनाया गया। जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि सुभाष सन्तोष जैन द्वारा इस अदभुत सेवा कार्य जरूरतमन्दो के बीच जन्मदिन शुभ कार्य करने की बड़ी सराहना की गई।
0 टिप्पणियाँ
Thanks for reading blog and give comment.