अज्ञात कारणों से जला घर का पूरा समान, पीड़ित परिवार की कपड़ा बैंक ने की मदद
छिन्दवाड़ा- कपड़ा बैंक सदस्य गुड्डी शीलू जुन्नारदेव ने कपड़ा बैंक के सदस्यों को जानकारी दी कि ग्राम बेलखेड़ा मुजावर में बिहारी शीलू पिता जोहरलाल शीलू का मकान अज्ञात कारणों से आग लग जाने से पूरी तरह से घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया, घर मे रखे सभी सामान भी जल गए है। कपड़ा बैंक जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि जैसे ही इस इस घटना की जानकारी मिली, कपड़ा बैंक, सेवा सहयोग संगठन छिंदवाड़ा की टीम मदद के लिये पहुँच गई। कपड़ा बैंक के स्वयंसेवक ने दानदाताओं की से मदद जरूरी कपड़े,बिस्तर एवं अन्य जरूरी समाज देकर इस परिवार की मदद की।
ग्राम पहुँच कर अन्य जरूरतमन्दो की भी मदद की। कपड़ा बैंक संस्थापक हेमलता महेश भावरकर के मार्गदर्शन में घटना स्थल पर जाकर आराधना शुक्ला, डब्ल्यू ब्राउन मैडम, ललितमनि सरवैया, गुड्डी शीलू, सोनू पाटिल, ओम बारसिया, जित्तू बुनकर ने सामग्री प्रदान की और आगे भी यथासंभव मदद करने की बात कही।
0 टिप्पणियाँ
Thanks for reading blog and give comment.