पशु-पंछीओं की सेवा कर मनाया बेटी का जन्मदिन की खुशियाँ - कपड़ा बैंक (Kapda Bnak)

पशु-पंछीओं की सेवा कर मनाया बेटी का जन्मदिन की खुशियाँ - कपड़ा बैंक (Kapda Bnak)

गर्मी में प्यास से परेशान पशु-पंछीओं के लिए ठण्डा पानी की व्यवस्था कर मनाया बेटी का जन्मदिन
चैत्र माह की गर्मी ने अब आग उगलना शुरू कर दिया है l चिलचिलाती धूप ने अपनी गर्मी से न केवल मनुष्यों को परेशान कर रखा है वल्कि सबसे ज्यादा प्रभाव घूमंतु पशु पक्षींओं पर भी हुआ है l तब गर्मीं में पानी के सभी स्रोत सूख जाते है तब पशु पक्षिओं को पीने के पानी की काफी किल्लत होती है l वह अपनी प्यास बुझाने के लिए इधर से उधर भटकते नजर आते है l कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन के जिला कपड़ा कलेक्शन प्रभारी सोनू पाटिल ने इन पशु पक्षीं की पानी की प्यास बुझाने के लिए अपनी सुपुत्री आराध्या के जन्मदिन पर एक विशेष कार्य कार्य किया हैl सोनू पाटिल के द्वारा मटका के उपरी मुह को काटकर उसे चौड़ा पात्र बनाया गया एवं इसमें प्रतिदिन पानी से भरकर बेजुबान पशु, पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की गई l l कपड़ा बैंक मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि आराध्या के जन्मदिन को सेवा के लिए समर्पित सोनू ऐसे ही सेवा के कार्य करते है एवं इनकी पूरी टीम का सहयोग एवं समर्थन पर आये दिन सभी सदस्य सेवा कार्य के किये हर दिवस एवं आयोजनों में कुछ विशेष करते है कपड़ा बैंक के सोनू पाटिल की एक नई पहल से प्रेरणा लेकर प्रत्येक व्यक्ति के जन्मदिन व विशेष अवशर, तिथिओं पर इस भीषण गर्मी के दौरान पक्षियों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था के लिए सहयोग करना चाहिए l कपड़ा बैंक व सभी साथिओं ने इस कार्य की प्रसंशा की एवं बेटी के जन्मदिन को सेवा भाव के साथ मनाने पर बधाई दी l

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Thanks for reading blog and give comment.