स्वर्गीय डॉक्टर विजय किशोर श्रीवास्तव जी की प्रथम पुण्यतिथि में गरीब बस्ती में जरूरतमंद को कराया भोजन एवं दिया भेंट- कपड़ा बैंक

स्वर्गीय डॉक्टर विजय किशोर श्रीवास्तव जी की प्रथम पुण्यतिथि में गरीब बस्ती में जरूरतमंद को कराया भोजन एवं दिया भेंट- कपड़ा बैंक


छिंदवाड़ा- कपड़ा बैंक शाखा चौरई सेवा सहयोग संगठन जिला छिंदवाड़ा(म.प्र.) कपड़ा बैंक की सचिव स्वाति श्रीवास्तव जी के पिताश्री आपके द्वारा 42 वर्षों से चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाए प्रदान की एवं कोरोना काल में मरीजों को सेवाएं दी कर्म ही पूजा के सिद्धांत पर चलने वाले श्री स्वर्गीय डॉक्टर विजय किशोर श्रीवास्तव जी की प्रथम पुण्यतिथि दिनांक-24.04.22 को शनि मंदिर झुग्गी झोपड़ी बस्ती जरूरतमंद के बीच  कपड़ा बैंक की खुशी बहुत हो या कम हर जरूरतमन्द के संग।


टीम मोनू पवार नीलू निर्मलकर स्वाति श्रीवास्तव राधा मालवी दीपा राय योगिता परिहार राजुल जैन मनीषा शर्मा नीति सोनी दीपू शर्मा गोलू मंसूरी मिंटू साहू सूरज राजपूत भानु प्रताप यादव राजेश चोरिया हरीश महेश्वरी एवं विनय श्रीवास्तव विक्की स्वाति श्रीवास्तव द्वारा जरूरतमंदों को स्टील के गिलास भेंट  की जाकर भोजन कराया गया। जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्याम को राय जी ने बताया कपड़ा बैंक की सेवा बने स्वभाव की थीम पर आम जनमानस का अधिक से अधिक झुकाव हो रहा है। कपड़ा बैंक के समर्पण के कार्य को देखकर अन्य लोग भी अपने विशेष दिनों को सेवा एवं समर्पण के नाम पर उपयोग करते है। 

कपड़ा बैंक के बढ़ते कदम पर जन समुदाय का पूर्ण सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है। लोगो के इस सहयोग से कपड़ा बैंक जरूरतमंदो के लिए सेवा का कार्य अनवरत करते चले आ रहा है। समाज के सेवा भाव से जुड़े लोगों के लिए एक दिशा का कार्य कर रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ