कपड़ा बैंक चौरई द्वारा ग्रामीण बस्ति हथौड़ा एवं हथनी में गर्म कपड़ों का वितरण

कपड़ा बैंक चौरई द्वारा ग्रामीण बस्ति हथौड़ा एवं हथनी में गर्म कपड़ों का वितरण

चौरई(छिन्दवाड़ा)- पौष मास जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे ठण्ड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, कड़ाके की ठण्ड का आगमन धीरे-धीरे दावे पाँव पैर पसार रहा है। ऐसे में लोग अपने आप को ठण्ड से बचने के सारे जुगत में लगे हुए है। साधन संपन्न लोग तो इसके लिए तैयारी कर लेते है परन्तु गरीब और आभावग्रस्त परिवारों के लिए ठण्ड एक चुनौती बनी हुई है । गरीबो एवं आभावग्रस्त परिवारों के सेवा एवं मददगार बनी संस्था कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन छिन्दवाड़ा के सेवा बने स्वाभाव के अंतर्गत जिले के चौरई ग्रामीण बस्ति हथौड़ा एवं हथनी में बच्चों, महिलाओं को कपड़ा,चूड़ी-कंगन,साडी, को जर्सी, ऊनि कपड़े वितरण किये गये। पुरुषो को गर्म कपड़े एवं गर्म ऊनि बनियान वितरण की गई । संस्था से सूचना एवं मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि जिला डिंडोरी के तहसील बजाग के ग्राम तुर्री टोला में डॉ धर्मेन्द्र टांडेकर एवं उनकी टीम द्वारा जरुरतमंद बच्चों, महिलाएँ एवं पुरुषों को गर्म कपड़े का वितरण किया गया। जमीनी स्तर पर कार्य करने एवं सेवा का कार्य करते हुए कपड़ा बैंक की टीम अपने सेवा बने स्वाभाव के अंतर्गत सतत सेवा कार्य में जुटी हुई हैl इस अभियान में बहुत से दानदाताओं का सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है l संस्था संस्थापक संरक्षक हेमलता महेश भावरकर एवं कपड़ा बैंक की टीम उपाध्यक्ष दीपू शर्मा,भानु यादव,मिंटू साहू,हरीश माहेश्वरी, राकेश जंघेला एवं मित्र गण के सहयोग से कपड़े वितरण किये गये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ