कॉर्न फेयर फाउंडेशन द्वारा "सेवा बने स्वभाव" के कार्यों के लिए कपड़ा बैंक को मिला सम्मान

कॉर्न फेयर फाउंडेशन द्वारा "सेवा बने स्वभाव" के कार्यों के लिए कपड़ा बैंक को मिला सम्मान


माननीय मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी एवं सांसद नकुलनाथ जी के आथित्य में कार्न फेयर फांउडेशन के द्वारा कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन जिला छिंदवाड़ा को जरूतमन्द, गरीब एवं असहायों की मदद के लिए कपड़े वितरण, शिक्षा,वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण एवं निःस्वार्थ सेवा भाव से महिलाओं और बच्चों की मदद के परिपेक्ष्य में निःशुल्क सेवा के कार्यो हेतु सम्मानित किया गया। समाज सेवा में जमीनी स्तर पर सेवा बने स्वभाव को चरितार्थ मार्गदर्शन में संरक्षक श्री शमीम भाई ,फ़िरोज थोबानी,अखिलेश प्रताप  सिंह,मनजीत सिंग वेदी,गुंजन जैन, मनीष विश्वकर्मा, महेश शर्मा,संजय सतीजा की उपस्थिति में हेमलता महेश भावरकर,मनीष कुशवाहा,नवीन साहू,मोनू पवार ,सोनू पाटिल,दीपू शर्मा,छोटू मंसूरी,हरि,खुशी पवार,दिव्या मिश्रा,स्वाति श्रीवास्तव राजुल जैन,पीयूषी जुलमे,ओम बरासिया को सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ