कपड़ा बैंक चौरई ने नवरात्रि पर्व पर कन्याओं को भेंट की चुनरी व श्रंगार सामान

कपड़ा बैंक चौरई ने नवरात्रि पर्व पर कन्याओं को भेंट की चुनरी व श्रंगार सामान


चौरई(छिंदवाडा) -“कपड़ा बैंक” सेवा सहयोग संगठन चौरई के द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर कन्याओं एवं माताओं बहनों को वस्त्र, चूड़ी-कंगन, हार, नेकलेस, नेल पॉलिश, साड़ी-चुनरी आदि सामग्री आप सभी दानदाताओं के ओर से भेंट की गई। कपड़ा बैंक की टीम से अध्यक्ष हेमलता महेश भावरकर, उपाध्यक्ष सौरव दीपू शर्मा, मीडिया प्रभारी भानु प्रताप यादव ,सक्रिय विशेष सदस्य हरीश महेश्वरी,गोलू मंसूरी के द्वारा सामग्री वितरण किया गया। नवरात्रि में लोग जहाँ माँ भगवती को पूजा अर्चना एवं कन्याभोज करवाकर पुन्य अर्जित कर रहे है वही कपड़ा बैंक की टीम गरीब असाहय एवं जरूरतमंद लोगो की मदद कर देवी भगवती के प्रति आस्ता एवं श्रद्धा अर्पण कर रही है। 

कपड़ा बैंक कार्यकर्त्ता जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि कपड़ा बैंक के संरक्षक महेश भावरकर एवं कपड़ा बैंक की टीम इस प्रकार के सेवा कार्य के लिए के लिए बड़ी सक्रियता एवं सेवाभाव से कार्य करते चले आ रहे है। सेवा सहयोग संगठन से कई युवा और व्यवसायी जुड़े हैं जो कपड़ा बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों कपड़े और जरुरत के सामान बाँटते हैं। इनका कहना है कि जरूरतमंदो के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है तो सच्ची समाजसेवा हो जाती है। कपड़ा बैंक में कोई भी कपड़ा, बच्चों के लिए खिलौने, पढ़ने की सामग्री आदि सामान लाकर देता है जिसे कपडा बैंक की टीम जरुरतमंदों तक पहुचाने का कार्य करती है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ