कोरोना संक्रमण से जूझता देश और मुनाफाखोरों की मौज

कोरोना संक्रमण से जूझता देश और मुनाफाखोरों की मौज

कोरोना संक्रमण से जूझता देश और मुनाफाखोरों की मौज
जंहा सारा देश लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है, सभी शहर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन, सोशल डिस्टेन्स, घर से बाहर न जाने की अपील पर सुचारू रूप से कार्य किया जा रहा है वंही दूसरी ओर मुनाफाखोर इस संकट की घड़ी में देश के संकट में मदद करने के बजाय चाँदी काटने में लगे है। मुनाफाखोरों इस समय लोगों की मजबूरी का भरपूर फायदा उठाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है।
चाहे किराना व्यापारी हो, सब्जियों के विक्रेता , सेनेटाइजर, मास्क , दबाईयाँ आदि के विक्रेता;  ये सभी, लोगो की मजबूरी का फायदा उठाने के लिए गिद्धों की तरह ताक में बैठे हुए है। और बेचारी गरीब, जनता करे भी तो क्या ! जीवन चलाने के लिए उनके मन मुताविक दाम में सामान लेने के लिए मजबूर होना ही पड़ता है। रहवासी क्षेत्र में नजदीकी दुकान से सामान लेने के अलावा इनके पास कोई सुलभ विकल्प नही है। अपने आप को अपने ही सामने लूटता देख गरीबो का मन छलनी-छलनी होते रहता है और मजबूरी कि किस्से बोले कौन सुनेगा इनकी बाते, यदि दुकानदार से बात करें तो दो टूक शब्दों में जबाब ; देना हो तो लो वरना चले जाओ जन्हा से तुम्हारे अनुसार सामान मिल सके। हाय ! मजबूरी; पर करे भी तो क्या, सरकार के इस फरमान को भी तो कोस नही सकते; क्योंकि ये फसमान देश के सभी लोगो के हित के लिए ही तो है।
अमीर लोग को इस पर कोई फर्क नही पड़ेगा, पर गरीब लोगों के लिए 1 रुपये भी बड़ा महत्त्व रखता है,उनके लिए तो यह भी एक अमूल्य रकम है जब बे बड़े संघर्ष से पैसा कमाते है l उसका 1 रुपये भी फालतू जाता है तो लगता है जैसे किसी ने उसका कलेजा ही निकाल लिया हो।
समाज व देश के चंद मुनाफाखोर देश की संकट की घड़ी में मदद नही कर सकते तो उन्हें और गरीबों को आर्थिक रूप, और मानसिक रूप से नोचकर आघात करने का कोई अधिकार नही है। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव में इस संकट की घड़ी में देश के साथ सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए इन्हें उचित मूल्य में समान देकर अपनी देश के प्रति जिम्मेदारी का परिचय देना चाहिए ।
समाज में कई ऐसे भी जिम्मेदार व्यापारी भी है जो इस संकट की घड़ी में लोगो को भोजन, मास्क, दवाईयां और अन्य जरूरी सामान को लोगो तक पहुचाने में अपना योगदान दे रहे है। ऐसे व्यापारी भाइयों को आदर से सम्मान एवं धन्यवाद।
और मुनाफाखोरों से निवेदन की इस संकट की घड़ी में अपनी मानवता का परिचय दें।

 श्याम कुमार कोलारे 
सामाजिक कार्यकर्त्ता
9893573770

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ